गर्मियों में त्‍वचा की जलन और रैशेज की समस्‍या को दूर करता है टी बैग, जानें इस्‍तेमाल का तरीका | how to use tea bag to cure skin irritation and rashes in hindi


How To Use Tea Bag For Skin Irritation: गर्मी के द‍िनों में पारा बढ़ने के साथ, त्वचा की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। गर्मी के कारण त्‍वचा में रैशेज, जलन, खुजली आद‍ि समस्‍याएं होने लगती हैं। इन समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए टी बैग का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। टी बैग का इस्‍तेमाल चाय  बनाने के ल‍िए क‍िया जाता है। सुव‍िधाजनक होने के कारण इसका चलन यात्रा के दौरान और घरों में बढ़ने लगता है। टी बैग को लोग इस्‍तेमाल के बाद कूड़े में फेंक देते हैं। लेक‍िन इसकी मदद से स्‍क‍िन की समस्‍याओं का इलाज क‍िया जा सकता है। इसल‍िए अगली बार जब आप टी बैग का इस्‍तेमाल करें, तो उसे फेंकने से पहले, टी बैग के फायदों पर भी गौर करें। इस लेख में हम आपको बताएंगे स्‍क‍िन में जलन होने पर टी बैग को इस्‍तेमाल करने का तरीका और फायदे।   

गर्मी में त्‍वचा के ल‍िए टी बैग के फायदे- Tea Bag Benefits For Skin  

टी बैग में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। इसकी मदद से त्‍वचा में जलन का इलाज क‍िया जाता है। गर्मी के दि‍नों में जब धूप से लौटते हैं, तो चेहरा लाल हो जाता है और जलन महसूस होने लगती है। इस समय अगर टी बैग का इस्‍तेमाल करेंगे, तो त्‍वचा की जलन से छुटकारा म‍िल सकता है। टी बैग में टैन‍िन और पॉलीफेनोल्स जैसे तत्‍व पाए जाते हैं ज‍िससे इंफ्लेमेशन की समस्‍या दूर होती है। टी बैग में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स की मदद से डैमेज हुई स्‍क‍िन र‍िपेयर होती है और रेडनेस कम होती है। टी बैग की ठंडी तासीर से, त्‍वचा को इंस्‍टैंट आराम म‍िलता है।    

स्‍क‍िन में जलन होने पर टी बैग का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Tea Bag For Skin Irritation

  • सबसे पहले टी बैग का चुनाव करें। स्‍क‍िन के ल‍िए ब्‍लैक, ग्रीन या कैमोमाइल टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  
  • टी बैग को गर्म पानी में 4 से 5 म‍िनट के ल‍िए रख दें। 
  • इसके बाद टी बैग को ठंडा होने के ल‍िए फ्र‍िज में रख दें।  
  • टी बैग को त्‍वचा पर लगाएं।
  • टी बैग को लगाने के बजाय आप टी बैग को पानी में गर्म करें और उस पानी को ठंडा करके त्‍वचा पर कॉटन की मदद से लगा सकते हैं।
  • त्‍वचा के ल‍िए टी बैग का इस्‍तेमाल कई बार भी क‍िया जा सकता है।
  • द‍िनभर में 2 से 3 बार त्‍वचा पर टी बैग का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है।  
  • टी बैग के इस्‍तेमाल के बाद, मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करें। इससे त्‍वचा ड्राई होने से बचेगी। 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है, तो पहले पैच टेस्‍ट कर लें ताक‍ि त्‍वचा को नुकसान न पहुंचे।  

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

क्या एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version