Sticky Skin Care Tips in Monsoon in Hindi: मानसून में बढ़ती नमी और उमस की वजह से त्वचा ऑयली हो जाती है। इस मौसम में त्वचा पर चिपचिपी हो जाती है। चिपचिपापन, त्वचा पर मुंहासों और फोड़े-फुंसियों का कारण भी बनता है। खासकर, जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें इस मौसम में ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए मानसून में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप, त्वचा की नियमित सफाई जरूर करें। इस मौसम में हल्के मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखना चाहिए। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। इसके अलावा, मानसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं-
मानसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के टिप्स- Tips to Get Rid of Sticky Skin in Monsoon in Hindi
1. त्वचा की सफाई करें
मानसून में आपको अपनी त्वचा की नियमित सफाई जरूर करनी चाहिए। दरअसल, इस मौसम में नमी और पसीने की वजह से, त्वचा पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण जमा हो जाते हैं। इससे त्वचा पर गंदगी और चिपचिपापन बढ़ जाता है। खासकर, चेहरा काफी ऑयली नजर आने लगता है। ऐसे में अपने चेहरे को दिन में 2 बार जरूर वॉश करें। इसके लिए आप एंटी-बैक्टीरियल फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इंफेक्शन और मुंहासों से भी बचाव होगा।
2. स्क्रबिंग जरूर करें
मानसून में स्क्रबिंग जरूर करनी चाहिए। स्क्रबिंग करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं। साथ ही, त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल भी आसानी से निकल जाता है। आप सप्ताह में एक बार स्क्रबिंग कर सकते हैं। अगर स्क्रबिंग के दौरान त्वचा को ज्यादा रगड़ने से बचें। आप चेहरे के साथ ही, हाथ और पैरों की स्क्रबिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मॉनसून में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर के ये 4 फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा
3. मास्क का इस्तेमाल करें
त्वचा की चिपचिपाहट को निकालने के लिए आप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर के मास्क फायदेमंद होते हैं। ये मास्क त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं। साथ ही, त्वचा की जलन और सेंसिटिविटी को भी शांत करते हैं। आप घर पर ही मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का मास्क बना सकते हैं।
4. नॉन-ग्रेसी मॉइश्चराइजर लगाएं
कुछ लोग मानसून में त्वचा पर मॉइश्चराइजर नहीं लगाते हैं। जबकि, मानसून में भी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। इसके लिए आप नॉन-ग्रेसी मॉइश्चराइजर का चुनाव कर सकते हैं। आप चाहें, तो जेल या वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपको त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं रहेगी।
5. एंटी-बैक्टीरियल पाउडर का यूज करें
अगर आपकी स्किन ऑयली है या आपको ज्यादा पसीना आता है, तो आप एंटी-बैक्टीरियल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पाउडर, पसीने को सोखने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की चिपचिपाहट को भी कम करता है। इस पाउडर को लगाने से त्वचा का संक्रमण से भी बचाव होता है।
इसे भी पढ़ें- मानसून में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लगाएं ये 5 चीजें, त्वचा की रेडनेस और खुजली से भी मिलेगी राहत
मानसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन, अगर मानसून में आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या हो, तो एक बार त्वचा रोग विशेषज्ञ से जरूर कंसल्ट करें।