पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में एचएमडी ने अपने फ्चूयर प्लान्स शेयर किए थे। बताया था कि वह Mattel के साथ साझेदारी के तहत इस साल के अंत में बार्बी-ब्रैंडेड फ्लिप (Barbie Flip Phone) फोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपकमिंग रेट्रो फीचर फोन की ओर इशारा करने वाली एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें पता चला था कि फोन पिंक कलर में आएगा।
MWC 2024 में ही HMD ने अपने रीब्रांडिंग प्लान की भी पुष्टि की थी। कहा था कि वह एचएमडी डिवाइस लाएगी और नोकिया फोन बेचना भी जारी रखेगी। कंपनी का कहना था कि वह ऐसे फोन बनाएगी जो “किफायती, सुंदर, डिजायेबल और रिपेयरेबल होंगे।”
पिछले महीने ही Nokia के 17 नए स्मार्टफोन्स की जानकारी मिली थी, जिन्हें IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया था।
Nokia और HMD ने साल 2016 में 10 साल के लिए HMD Global के साथ डील साइन की थी। यह डील 2026 तक चलने वाली है। यानी एचएमडी अभी नोकिया मोबाइल्स को लॉन्च करती रहेगी।