मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 25% बढ़कर ₹3,074 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,454 करोड़ रहा था।
हिंडाल्को ने आज यानी 13 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 7.5% की बढ़ोतरी रही है।
पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹57,013 करोड़ रहा
FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹57,013 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹52,991 करोड़ रहा था।
हिंडाल्को ने एक साल में दिया 37.73% रिटर्न
हिंडाल्को का शेयर आज 1.34% गिरकर ₹620 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 37.73% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर 21.72% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप
1.39 लाख करोड़ रुपए है।
क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।