मुंबई30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का शेयर आज यानी सोमवार (18 अक्टूबर) को 2.84% की तेजी के साथ 1731 रुपए के स्तर पर कारोबार कर है।
बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 16,821 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 5% बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 15,976 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 9.04% बढ़कर 85,499 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 2.14% बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 83,701 करोड़ रुपए रही थी।
टेक महिंद्रा के शेयर में 2.56% की तेजी
टेक महिंद्रा का शेयर भी 2.56% की तेजी के साथ 1,730 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार (YoY) पर इसमें 153% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 494 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
रेवेन्यू 3.5% बढ़कर ₹13,313 करोड़ रहा
टेक महिंद्रा के ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.5% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹13,313 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹12,863 करोड़ रहा था।
इनकम 5.37% बढ़कर ₹13,834 करोड़ रही
दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार (YoY) पर 5.37% बढ़कर 13,834 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,128 करोड़ रुपए थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 5.20% बढ़ी है।
15 रुपए प्रति शेयर लाभांश देगी टेक महिंद्रा
टेक महिंद्रा के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड 1 नवंबर 2024 तय की गई है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
1% से ज्यादा टूटा Zee एंटरटेनमेंट का शेयर
इधर, दूसरी तिमाही में मुनाफे के बावजूद जी के शेयर में आज 1.32% की गिरावट है। कंपनी का शेयर 130.71 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 61% बढ़कर ₹209 करोड़ रहा।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹129 करोड़ का मुनाफा हुआ था। FY25 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹2,000 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹2,437 करोड़ रहा था।