HDFC Bank Q2 results, HDFC Bank Net profit rises 5% to Rs 16,820 crore | HDFC बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% बढ़ा: इनकम 9% बढ़कर ₹85,499 करोड़ रही, बैंक के शेयर ने छह महीने में 10% रिटर्न दिया


मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹16,821 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹15,976 करोड़ रहा था।

हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 16,174 करोड़ रुपए रहा था। HDFC ने शनिवार (19 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 9.04% बढ़कर 85,499 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 2.14% बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 83,701 करोड़ रुपए रही थी।

छह महीने में शेयर ने 10.02% रिटर्न दिया

शुक्रवार को HDFC बैंक का शेयर 0.70% बढ़कर 1,684 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 10% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 11.21% बढ़ा है।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 10% बढ़ी

सितंबर तिमाही में HDFC बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 10% बढ़कर 30,114 करोड़ रुपए रही। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1% बढ़ी है। पहली तिमाही में यह 29,837 करोड़ रुपए रही थी।

HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच

HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version