- Hindi News
- Business
- HDFC Bank Q1 FY25 Results, HDFC Bank Profit Up 35% YoY At Rs 16,175 Crore; Total Income Jumps 45%
मुंबई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने शनिवार (20 जुलाई) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 35.33% बढ़कर ₹16,175 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹11,951.77 करोड़ रहा था।
हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 2.04% घटा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 16,511.85 करोड़ रुपए रहा था। वहीं जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 44.77% बढ़कर 83,701.25 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 57,816.67 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 6.62% बढ़ी है।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 50% बढ़ी
जून तिमाही में HDFC बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 50.31% बढ़कर 73,033.14 करोड़ रुपए रही। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.18% बढ़ी है। जून तिमाही में बैंक की टोटल बैलेंस शीट का साइज 356.72 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 250.17 करोड़ रुपए रहा था।
टोटल डिपॉजिट 237.91 करोड़ रुपए रहा
पहली तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट 237.91 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 24.4% ज्यादा है। बैंक का CASA डिपॉजिट 6.2%, बढ़ा है, जिसमें सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 59.64 करोड़ रुपए और करेंट अकाउंट डिपॉजिट 26.73 करोड़ रुपए रहा। बैंक का ग्रॉस एडवांसेस 248.69 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 52.6% ज्यादा है।
छह महीने में HDFC बैंक के शेयर ने 12.45% रिटर्न दिया
शुक्रवार को HDFC बैंक का शेयर 0.61% गिरकर 1,605 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 12.45% रिटर्न दिया है।