भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्रॉस एडवांस (Gross Advance) में सालाना आधार पर (Y-o-Y) 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का ग्रॉस एडवांस -25.08 ट्रिलियन रुपये यानी -25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q4 FY23) में यह ~16.14 ट्रिलियन रुपये था।
गौरतलब है कि पिछले साल 1 जुलाई 2023 को ही HDFC Ltd का HDFC Bank के साथ मर्जर हुआ था, जिसकी वजह से Q4 FY24 का आंकड़ों की तुलना सीधे तौर पर Q4 FY23 से नहीं की जा सकती है।
क्रमिक आधार पर (QoQ) देखा जाए तो पिछली तिमाही (Q3FY24) के मुकाबले वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4 FY24) में बैंक के एडवांस में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक के पास -24.69 ट्रिलियन रुपये का एडवांस था।
रिटेल लोन में हुआ जबरदस्त इजाफा
बैंक के बिजनेस को अलग-अलग भागों में बांटकर एडवांस का आंकड़ा देखा जाए तो इसका रिटेल लोन एक साल में करीब 108.9 फीसदी बढ़ गया है जबकि पिछली तिमाही (Q3 FY24 ) के मुकाबले इसमें 3.7 फीसदी की बढ़त हुई है। इस बीच, कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन (commercial and rural banking loans) एक साल में 24.6 फीसदी बढ़ा है। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
बैंक की तरफ से दिए गए कॉरपोरेट और होलसेल लोन में 31 मार्च 2023 से लेकर वित्त वर्ष 24 के अंत तक यानी एक साल में 4.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) इस सेगमेंट में 2.2 फीसदी की गिरावट आ गई।
बढ़ा बैंक जमा
31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, बैंक जमा (डिपॉजिट) बढ़कर -23.80 ट्रिलियन रुपये हो गया। 31 मार्च 2023 तक के -18.83 ट्रिलियन रुपये के मुकाबले इसमें 26.4 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
क्रमिक आधार पर देखा जाए तो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही (Q3FY24) में बैंक डिपॉजिट -22.14 ट्रिलियन रुपये था।
रिटेल डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY24) में बैंक का रिटेल डिपॉजिट एक साल पहले के मुकाबले 27.8 फीसदी बढ़ गया है। तिमाही आधार पर भी दिसंबर तिमाही के मुकाबले इसमें 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
बढ़ा बैंक का होलसेल डिपॉजिट
HDFC Bank का होलसेल डिपॉजिट (wholesale deposits) पिछले साल के 31 मार्च 2023 तक के डिपॉजिट के मुकाबले 31 मार्च 2023 को 19.4 फीसदी बढ़ गया है। दिसंबर तिमाही के मुकाबले इसमें 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बढ़ी CASA जमा राशि
इस बीच, CASA (चालू खाता बचत खाता-Current Account Savings Account) जमा राशि 31 मार्च, 2024 तक करीब ~9.09 ट्रिलियन रुपये हो गई, जो 31 दिसंबर, 2023 तक ~8.36 ट्रिलियन रुपये से करीब 8.8 फीसदी ज्यादा है। रिटेल CASA में 31 दिसंबर 2023 के मुकाबले करीब 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
31 मार्च, 2024 तक बैंक का CASA रेश्यो (CASA ratio ) करीब 38.2 फीसदी था। इसके मुकाबले, यह अनुपात 31 मार्च, 2023 तक 44.4 फीसदी और 31 दिसंबर, 2023 तक 37.7 फीसदी था।
First Published – April 4, 2024 | 5:06 PM IST