कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hardik Pandya Son Agastya Visit Mumbai: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी खुश हैं। हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी सर्बियाई मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद पहली बार अपने चार साल के बेटे अगस्त्य से मुलाकात की। नताशा हार्दिक पांड्या से अलग होने के बेटे अगस्त्य के साथ बाद सार्बिया में रहती हैं। नताशा सोमवार को मुंबई लौटी और मंगलवार को अपने बेटे को छोड़ने हार्दिक के घर गई। हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनके इस मुलाकात का एक दिल को छू लेने वाला पल साझा किया। वीडियो में हार्दिक की आंटी अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रही हैं, जो उसे किताब पढ़कर सुना रही है। इस दौरान उनके एक कजिन भी हैं।
नताशा ने सर्बिया में अगस्त्य का बर्थडे मनाया
इस कपल ने मई 2020 में शादी की और फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों के साथ एक बार फिर विवाह किया। वहीं बाद में जुलाई 2024 में अपने अलग होने का ऐलान किया। हार्दिक-नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। दोनों ने कहा था कि वे अपने तीन साल के बेटे अगस्त्य की परवरिश साथ में करना जारी रखेंगे। पिछले महीने, नताशा ने सर्बिया में अगस्त्य का बर्थडे मनाया। इस दौरान हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर बेटे को बर्थडे विशेज देते हुए एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया था।