HAL becomes 14th Maharatna company in India | HAL को ‘महारत्न’ का दर्जा मिला: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बनी


मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत सरकार ने PSU कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ‘महारत्न’ का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही HAL ‘महारत्न’ का दर्जा हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बन गई है। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

DPE ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय PSU कंपनी HAL को 14वीं महारत्न CPSE में अपग्रेड करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस प्रपोजल को पहले फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी (IMC) और कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली अपेक्स कमेटी ने रिकमेंड किया था।

कंपनी का एनुअल टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपए HAL, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन (DoDP) की एक CPSE (सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) है। कंपनी का एनुअल टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 में नेट प्रॉफिट 7,595 करोड़ रुपए रहा है।

महारत्न का दर्जा मिलने के बाद HAL को क्या-क्या लाभ? महारत्न का दर्जा मिलने के बाद HAL के पास ऑटोनॉमी, हायर इन्वेस्टमेंट कैपेबिलिटी और स्ट्रैटेजिक फ्लेक्सिबिलिटी होगी। अब HAL किसी भी सरकारी मंजूरी के बिना एक प्रोजेक्ट में ₹5,000 करोड़ या अपनी नेट वर्थ का 15% तक निवेश कर सकती है।

किसी भी अन्य महारत्न कंपनी की तरह HAL को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर मर्जर, अधिग्रहण और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट करने की स्वतंत्रता होगी।

भारत में महारत्न कंपनियों की लिस्ट

1. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC)

2. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)

3. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

4. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

5. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL)

6. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

7. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

8. गेल इंडिया लिमिटेड

9. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL)

10. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

11. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)

12. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) लिमिटेड

13. ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)

14. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version