बरेली के हाफ़िज़गंज थाना क्षेत्र स्थित सनेकपुर गांव में बीती रात दो तेंदुए सड़क किनारे देखे गए, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए करीब आधे घंटे तक सड़क के पास मंडराते रहे और वाहन की लाइट पड़ने पर खेतों की ओर भाग गए। #LeopardSightingBareilly #HafizganjNewsBareilly #SankepurVillageBareilly #WildlifeAlertBareilly इस घटना के बाद से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत फैल गई है। लोगों ने रात के समय खेतों में जाना बंद कर दिया है और छोटे बच्चों को भी घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि तेंदुए पहली बार नहीं देखे गए हैं — इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। #LeopardTerrorBareilly #PublicFearBareilly #AnimalAttackRiskBareilly #BareillyWildlifeBareilly स्थानीय निवासियों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुओं को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। #ForestDepartmentActionBareilly #LeopardRescueDemandBareilly #WildlifeControlBareilly #HafizganjAlertBareilly वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और इलाके में कैमरे लगाने तथा पिंजरे लगाने की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल, गांव में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। #ForestTeamResponseBareilly #WildlifeMonitoringBareilly #LeopardTrapPlanBareilly #BareillySecurityBareilly #BareillyOnline