मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरकांठा जिले में एक समारोह के दौरान एमएसपी पर सोयाबीन, उड़द और मूंग की खरीद के लिए एक योजना शुरू की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 160 से अधिक केंद्रों पर 90 दिन तक खरीद की जाएगी।
अहमदाबाद । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरकांठा जिले में एक समारोह के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन, उड़द और मूंग की खरीद के लिए एक योजना शुरू की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 160 से अधिक केंद्रों पर 90 दिन तक खरीद की जाएगी। इस योजना के लिए 3.70 लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है।
साबरकांठा के हिम्मतनगर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा से किसानों के प्रबल समर्थक रहे हैं और उन्होंने उनकी समृद्धि के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। बयान के मुताबिक, इस मौके पर पटेल ने प्रधानमंत्री की इस सोच का जिक्र किया कि पर्याप्त पानी, बिजली, उर्वरक और उचित फसल मूल्य के साथ किसान दुनियाभर में भूखमरी को खत्म कर सकते हैं। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्होंने किसानों से पानी बचाने, मृदा को संरक्षित करने तथा फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाने को कहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़