🚌 स्कूल बस की चपेट में आकर हेल्पर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका #SchoolBusAccidentBareilly #GRMSchoolBareilly #BareillyNewsBareilly बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जीआरएम स्कूल की बस की चपेट में आकर एक 28 वर्षीय बस हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। #HelperDeathBareilly #BusTragedyBareilly #PremNagarIncidentBareilly घटना उस वक्त हुई जब स्कूल बस पीछे करते समय हेल्पर रिंकू गेट बंद कर रहा था और अचानक बस की चपेट में आ गया। #RinkuHelperBareilly #SchoolSafetyBareilly #AccidentDetailsBareilly प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और हेल्पर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। #NegligentDrivingBareilly #BusDriverBareilly #WitnessStatementBareilly रिंकू को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। #DistrictHospitalBareilly #DeclaredDeadBareilly #MedicalReportBareilly परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन और ड्राइवर पर गंभीर लापरवाही और साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। #FamilyAllegationsBareilly #MurderSuspectedBareilly #SchoolNegligenceBareilly मृतक रिंकू पिछले 3 साल से जीआरएम स्कूल में बस हेल्पर के रूप में कार्यरत था। #EmployeeRecordBareilly #SchoolHelperBareilly #GRMEmployeeBareilly परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल के बाहर हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। #FamilyProtestBareilly #JusticeDemandBareilly #SchoolProtestBareilly पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। #PoliceInvestigationBareilly #PostmortemBareilly #LegalActionBareilly प्रशासन ने स्कूल बस की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। #CCTVSeizedBareilly #DriverInterrogationBareilly #AccidentInquiryBareilly #BareillyOnline