Governor Will Be In MJPRU Campus For Four Hours Today


By: Inextlive | Updated Date: Sun, 13 Oct 2024 22:30:41 (IST)

महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के लिए अटल सभागार समेत पूरे विश्वविद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राज्यपाल एवं आरयू की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करीब चार घंटे विश्वविद्यालय कैंपस में रहेंगी.

बरेली (ब्यूरो)। महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के लिए अटल सभागार समेत पूरे विश्वविद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राज्यपाल एवं आरयू की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करीब चार घंटे विश्वविद्यालय कैंपस में रहेंगी। राज्यपाल व बीआर आंबेडकर एनआइटी जालंधर के निदेशक बिनोद कुमार कन्नौजिया के साथ मेधावियों को स्वर्ण पदक देने के साथ कई भवनों का शिलान्यास भी करेंगी।

रविवार को कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह ने पत्रकारों से रुवि के प्रशासनिक भवन सभागार में पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय लगातार अपने दीक्षा समारोह का आयोजन कर रहा है। दीक्षा के दौरान गोल्ड मेडल और उपाधि वितरण हो रही हैं। इस साल 94 गोल्ड मेडल में से 69 छात्राएं और 25 छात्र शामिल हैं। एमए संगीत में नियमानुसार एक ही छात्रा को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। इसलिए एक छात्रा का नाम कम हो गया है। राज्यपाल डिजीलाकर पर एक क्लिक करके लाखों डिग्री अपलोड करेंगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय पूरे देश में सबसे ज्यादा 4.8 लाख रिकार्ड आनलाइन कर प्रथम स्थान पर है। कुलाधिपति इंटरनेशनल ट्रांजिट हास्टल, इंक्यूबेशन पायलट फेसिलिटी सेंटर और डिजिटल लर्निंग हब का शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिच् िउच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्रच् उच्च शिक्षा रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगी। 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट भी वितरित की जाएगी। इसका अलावा दीक्षा समारोह से पूर्व हुई प्रतियोगिताओं के विजेच बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राज्यपाल सुबह 10: 45 बजे आने के बाद दोपहर दो बजकर 40 मिनट तक बरेली में रहेंगी। उनका आधिकारिक कार्यक्रम मिल गया है।

एमजेपीआरयू विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री शिक्षा अभियान की तहत आगे बढ़ रही है। डिजिटल लर्निंग हब विश्वविद्यालय को आनलाइन शिक्षा की तरफ आगे बढ़ेगी.दूरस्थ शिक्षा भी आनलाइन शुरू होगी। इससे घर से ही हमारी घरेलू महिलाएं भी पढ़ सकेंगी। नौकरपेशा लोग भी दूरस्थ शिक्षा के व्यवस्था होने पर आसानी से पढ़ सकेंगे। कुलपति प्रोफेसर केपी ने बताया कि अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक आदि सुविधाएं इससे मिलेंगी। 2026 तक विश्वविद्यालय का डिजिटल लर्निंग हब बनकर तैयार हो जाएगा।

रुवि परिसर के गेट नंबर तीन से सीधे सडक़ बनेगी। यह सडक़ प्रशासनिक भवन के सामने से होकर डोहरा रोड तक जाएगी। उस तरफ का गेट चार नंबर होगा। इस रोड के किनारे पर ही डिजिटल लर्निंग हब का भवन बनेगा। कुलपति ने डिजिटल लर्निंग हब के भवन से संबंधित वीडियो भी दिखाया। इस गेट का नाम स्वर्ण जयंती द्वार होगा.उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों की आमद लगातार विश्वविद्यालय में बढ़ रही है। इस साल रुवि में 70 विदेशी छात्रों के प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय में 34 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है।

अटल सभागार के बाहर लगे टापर्स के फोटो

एमजेपी रुवि प्रशासन ने अटल सभागार के बाहर ही टापर्स के फोटो की फ्लैक्सी लगवा दी है। मुख्य गेट को भी सजाया गया है। गेट में प्रवेश करते ही सबसे पहले टापर्स के फोटो और नाम देखने को मिलेंगे। फोटो देखने से ही यह पता लग जाएगा कि किसे किस डिग्री के लिए स्वर्ण पदक दिया जाना है।

पटेल समिति का कार्यक्रम स्थगित

सरदार पटेल स्मारक समिति ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से सम्मान के लिए समय मांगा था। राज्यपाल ने समय दे भी दिया था। मगर, पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल की अस्वस्थता के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

पीलीभीत बाइपास के गड्ढे भी भरवा दिए
राज्यपाल त्रिशूल एयरपोर्ट से रुवि तक सडक़ मार्ग से आएंगी। इसके चलते पीडब्लूडी को त्रिशूल से यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट तक की सडक़ मार्ग पर आवश्यक पैच वर्क करने का निर्देश दिया गया। देर शाम तक यह काम संपन्न किया गया।

मुख्य अतिथि पहुंचे, आज कार्यक्रम में होंगे शामिल
रुवि के दीक्षा समारोह में बीआर आंबेडकर एनआइटी जालंधर(पंजाब) के निदेशक बिनोद कुमार कन्नौजिया को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना है। वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली पहुंच गए हैं। बाहर से आने वाले छात्र-छात्राएं भी बरेली पहुंच चुके हैं। सोमवार को सभी को दस बजे से पहले विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी सीट पर जाकर बैठना है.इससे पहले उन्हें टोकन भी लेना होगा।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version