google may expand quick share to iphone and mac os know all details


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 2 2024 6:58PM

आईफोन से एंड्रॉयड फोन में भी फाइल, फोटो, वीडियो शेयर कर सकेंगे। कथित तौर पर गूगल अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS तक एक्सपेंड कर सकती है। जिसके बाद आईफोन और एंड्रॉयड में डेटा शेयर करना बहुत आसान और तेज हो जाएगा।

आईफोन से एंड्रॉयड फोन में डेटा शेयरिंग अब और आसान हो सकती है। इसका मतलब ये है कि यूजर्स चुटकियों में अपने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। इसी तरह आईफोन से एंड्रॉयड फोन में भी फाइल, फोटो, वीडियो शेयर कर सकेंगे। कथित तौर पर गूगल अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS तक एक्सपेंड कर सकती है। जिसके बाद आईफोन और एंड्रॉयड में डेटा शेयर करना बहुत आसान और तेज हो जाएगा। 

गूगल पर अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS में लेकर आने की तैयारी कर रही है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड एक्सपर्ट्स को एक संकेत मिला है जिसके अनुसार गूगल क्विक शेयर फाइल शेयरिंग टूल को iOS और macOS में भी ला सकती है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्विक शेयर एक पॉपुलर डेटा शेयरिंग टूल है जो क्रोमबुक और विंडो पीसी में भी व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ये एक सिक्योर लोकल नेटवर्क के माध्यम से काम करता है और डेटा शेयरिंग को बहुत सरल बनाता है। 

ऐपल प्लेटफॉर्म पर ये फीचर उपलब्ध नहीं है जिसके चलते यूजर्स को अपने एपल डिवाइसेज से एंड्रॉयड में डेटा भेजना बेहद मुश्किल काम लगता है। लेटेस्ट API अपडेट इशारा करता है कि ये फीचर अब iOS में भी आ सकता है। इससे पहले इस टूल को Nearby Share कहा जाता है जो कि अब क्विक शेयर के नाम से भी जाना जाता है। 

अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version