gold silver prices rise Today, gold increased by ₹762 to ₹75,600, silver rose by ₹1,564 and is being sold at ₹89,917 per kg | आज सोने-चांदी के दाम में तेजी: सोना ₹762 बढ़कर ₹75,600 हुआ, चांदी ₹1,564 महंगी होकर ₹89,917 प्रति किलो बिक रही


  • Hindi News
  • Business
  • Gold Silver Prices Rise Today, Gold Increased By ₹762 To ₹75,600, Silver Rose By ₹1,564 And Is Being Sold At ₹89,917 Per Kg

नई दिल्ली47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 762 रुपए बढ़कर 75,600 रुपए हो गया है। इससे पहले इसके दाम 74,838 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 1,564 रुपए बढ़कर 89,917 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 88,353 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version