• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

Gold Rate Today; Gold Import Rate (Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai) | आयात शुल्क घटने के बाद सोने की विदेशी सप्लाई बढ़ी: गोल्ड इम्पोर्ट तिगुना हुआ, दाम 3000 रुपए बढ़े; फिर भी त्योहारों में मांग 30% बढ़ेगी

bareillyonline.com by bareillyonline.com
22 September 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
Gold Rate Today; Gold Import Rate (Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai) | आयात शुल्क घटने के बाद सोने की विदेशी सप्लाई बढ़ी: गोल्ड इम्पोर्ट तिगुना हुआ, दाम 3000 रुपए बढ़े; फिर भी त्योहारों में मांग 30% बढ़ेगी
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

अपना शहर Bareilly Online

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

  • कॉपी लिंक

देश में सोने के दाम एक महीने में 4.2% (2,985 रुपए/ग्राम) बढ़कर 74,093 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। बजट में आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) घटने के बाद दाम ​जितना घटा था, उससे ज्यादा बढ़ चुका है। बावजूद इसके जानकारों का मानना है कि त्योहारी सीजन में सोने की मांग रिकॉर्ड बनाएगी।

आयात शुल्क घटने से विदेश से सोना मंगाना आसान हो गया। यह देश के सभी ज्वेलर्स के पास पहुंच रहा है। एक अनुमान के अनुसार इस बार त्योहारी सीजन में सोने की मांग 30% से ज्यादा बढ़ेगी। आम बजट में सोने पर आयात शुल्क घटने के बाद अगस्त में भारत का सोने का आयात तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अगस्त में मासिक आधार पर आयात 10.06 अरब डॉलर (84,453.7 करोड़ रुपए) रहा, जो जुलाई में 3.13 अरब डॉलर (26,276.35 करोड़ रुपए) था। इस तेजी की बड़ी वजह त्योहारी सीजन है। इसमें भारी मांग निकलने की उम्मीद है। सोने पर आयात शुल्क 15% था, जो बजट में 6% कर दिया गया।

त्योहार के दौरान ऊंची रहेगी सोने की मांग जानकारों के अनुसार वैश्विक बाजार में दाम घटने से अनुमान लगाया जा रहा है कि त्योहार के दौरान सोने की मांग ऊंची रहेगी। वजह यह है कि अब ज्यादातर सोना वैध रास्तों से भारत आएगा। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह का कहना है, ‘आयात शुल्क घटने से विदेशों से सोने की आमद बढ़ गई है।’

दिसंबर तक 42 लाख शादियां बढ़ाएंगी डिमांड कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, नवंबर-दिसंबर में 42 लाख शादियां होने वाली हैं। इसमें करीब 5.5 लाख करोड़ रु. खर्च होंगे। ज्वेलरी उन तीन प्रमुख सेक्टर में शामिल है, जिसे इस खर्च का बड़ा हिस्सा मिलेगा।

ज्वेलरी के साथ सिक्के-छड़ भी डिमांड में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज एंड करंसी हेड अनुज गुप्ता अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.5% की अप्रत्याशित कटौती से डॉलर कमजोर हुआ है। ऐसे में सोने समेत दूसरी असेट क्लॉस अचानक चमक गई हैं। नवरात्र के बाद त्योहारी सीजन पूरे रंग में आने वाला है। ऐसे में सोने की खासी डिमांड बनती ​दिख रही है।

लोग ज्वेलरी के साथ सोने के सिक्के और छड़ खरीदना चाहते हैं। देश में त्योहारी और शादी के सीजन में सोने की मांग पिछले साल से 30% तक ज्यादा निकल सकती है। देश के शेयर बाजारों से भी निवेशक कुछ पैसा निकालकर सोने में खरीद कर रहे हैं, ताकि बाजार में करेक्शन आने पर वे निवेश का हिस्सा सोने के रूप में सुरक्षित कर सकें।

गोल्ड ईटीएफ की डिमांड बढ़ी सोने के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में भी निवेश बढ़ रहा है। देश में ईटीएफ गोल्ड में नेट इनफ्लो जुलाई में जून से 80% बढ़कर 13,400 करोड़ रु. पहुंच गया। इस माह कुल निवेश 14,600 करोड़ रु. रहा, लेकिन 1200 करोड़ रुपए की निकासी हुई।

ईटीएफ में फरवरी 2020 के बाद साढ़े चार साल का यह किसी एक माह में सबसे बड़ा निवेश है। आरबीआई के मुताबिक सोने में निवेश का ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। अगस्त तक आरबीआई ने 8.2 टन सोना खरीदा और पूरे साल की बैंक की खरीद 44.3 टन हो गई। यह दो साल में सर्वाधिक है। आरबीआई के पास कुल सोना 849 टन हो चुका है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

Revive Your Floors with Expert Carpet Cleaning Services

25 August 2025
edit post

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

8 August 2025
edit post

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

8 August 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.