Gold became cheaper by ₹ 341 in a week | सोना एक हफ्ते में ₹341 सस्ता हुआ: HAL को ‘महारत्न’ का दर्जा मिला, सिट्रोएन बेसाल्ट भारत की सबसे सेफ कूपे SUV बनी


नई दिल्ली32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा ट्रस्ट से जुड़ी रही। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले शनिवार यानी 5 अक्टूबर को सोना 75,964 रुपए पर था, जो अब (12 अक्टूबर) को 75,623 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

वहीं, भारत सरकार ने PSU कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ‘महारत्न’ का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही HAL ‘महारत्न’ का दर्जा हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बन गई है। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट:सोना 341 रुपए गिरकर 75,623 रुपए पर आया, चांदी 89,963 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 5 अक्टूबर को सोना 75,964 रुपए पर था, जो अब (12 अक्टूबर) को 75,623 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 341 रुपए कम हुई है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 92,200 रुपए पर थी, जो अब 89,963 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,237 रुपए कम हुई है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. HAL को ‘महारत्न’ का दर्जा मिला:हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बनी

भारत सरकार ने PSU कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ‘महारत्न’ का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही HAL ‘महारत्न’ का दर्जा हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बन गई है। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

DPE ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय PSU कंपनी HAL को 14वीं महारत्न CPSE में अपग्रेड करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस प्रपोजल को पहले फाइनेंस सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी (IMC) और कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली अपेक्स कमेटी ने रिकमेंड किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जुलाई-सितंबर तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 5.77% बढ़ा:रेवेन्यू 14.4% बढ़कर ₹14,444 करोड़ हुआ, शेयर ने एक साल में 18% रिटर्न दिया

रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कॉसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा बढ़कर 659.58 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 5.77% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 623.56 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 14,444.50 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 14.4% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 12,624.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सिट्रोएन बेसाल्ट भारत की सबसे सेफ कूपे SUV:भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, बच्चों की सुरक्षा के लिए 35.90 पाइंट मिले

सिट्रोएन बेसाल्ट भारत की सबसे सेफ कूपे SUV बन गई है। उसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू है। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 26.19 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 35.90 पॉइंट हासिल किए।

बेसाल्ट BNCAP में टेस्ट की जाने वाली पांचवीं और सिट्रोएन की पहली गाड़ी है। इससे पहले भारतीय एजेंसी में टाटा सफारी, हैरियर, नेक्सॉन और पंच का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। टाटा की इन सभी कारों को क्रैश टेस्टे में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें

FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम:PNB और BoB ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version