मुंबई: Google कंपनी ने हाल ही में एक घोषणा कर जानकारी दी है कि अगले महीने से कुछ अकाउंट हटा दिए जाएंगे। टेक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी दिसंबर 2023 में कम से कम दो साल से निष्क्रिय अकाउंट को हटाना शुरू कर देगी। जो लोग नियमित रूप से Gmail, Docs, Calendar and Photos का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। कंपनी द्वारा किए जा रहे अपडेट का असर एक्टिव अकाउंट पर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
अगर आपका गूगल अकाउंट काफी समय से बंद है तो वह अगले महीने बंद हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी नई पॉलिसी का मकसद सुरक्षा बढ़ाना है, क्योंकि ज्यादातर साइबर हमले पुराने और निष्क्रिय अकाउंट पर देखने को मिलते हैं, जिससे कई बार संवेदनशील जानकारी भी लीक हो जाती है। Google ने एक पोस्ट के जरिए बता है कि यदि किसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कम से कम 2 साल से नहीं किया गया है या उसमें साइन इन नहीं किया गया है तो हम अकाउंट और उसके सभी डेटा को हटा देंगे। इसमें Google Workspace data, Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar, and Google Photos शामिल हैं।
SpaceX launches every 3 days from the Cape in Florida, next year every 2 days https://t.co/EBlEz5G1h6
— Elon Musk (@elonmusk) November 8, 2023
अकाउंट डिलीट होने से बचाने के लिए कंपनी ने यूजर्स को सतर्क रहने और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने की सलाह दी है। साथ ही, किसी खाते को हटाने से पहले, Google खाते के Email Address और यूजर्स द्वारा दिए गए रिकवरी मेल दोनों पर एक नोटिफिकेशन भी भेजेगा। कंपनी द्वारा ऐसा कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया जा रहा है, क्योंकि स्कैमर्स तेजी से इनएक्टिव एकाउंट्स को टारगेट बना रहे हैं। बता दें कि भूले हुए या इनएक्टिव एकाउंट्स आज भी केवल पासवर्ड पर निर्भर हैं, लेकिन उनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी है। यही कारण है कि गूगल ने इतना बड़ा फैसला लिया है।