• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

‘फिनटेक स्टार्टअप में 500% की हुई वृद्धि’: ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी, पढ़ें बड़ी बातें – global fintech fest 2024 in mumbai pm modi highlights india fintech prowess says startups up 500 per cent

bareillyonline.com by bareillyonline.com
30 August 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
‘फिनटेक स्टार्टअप में 500% की हुई वृद्धि’: ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी, पढ़ें बड़ी बातें – global fintech fest 2024 in mumbai pm modi highlights india fintech prowess says startups up 500 per cent
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

Global Fintech Fest 2024: मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 अगस्त) को कहा कि हमें साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए और डिजिटल लिटरेसी के लिए और बड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड स्टार्टअप की ग्रोथ में रुकावट न बनें, इसे ध्यान रखना जरूरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले एक दशक में फिनटेक क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय फिनटेक क्षेत्र ने लगभग 31 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ 500 फीसदी की चौंका देने वाली वृद्धि देखी है।

अपना शहर Bareilly Online

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500 फीसदी की वृद्धि हुई है।” उन्होंने इस सफलता का श्रेय सस्ते स्मार्टफोन, किफायती डेटा और जीरो-बैलेंस जन धन बैंक अकाउंट्स को दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब दुनिया हमारी सांस्कृतिक विविधता पर आश्चर्यचकित होती थी। अब वे हमारी फिनटेक विविधता से चकित हैं। उन्होंने कहा कि भारत का फिनटेक इकोसिस्टम दुनिया के लिए जीवन को आसान बनाएगा।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने बताया कि भारत का तेजी से बढ़ता फिनटेक क्षेत्र संसद में इसकी क्षमता पर सवाल उठाने वालों के लिए एक करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 60 मिलियन से बढ़कर 940 मिलियन हो गई है, जो देश भर में तेजी से हो रहे डिजिटल परिवर्तन को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश भारतीयों के पास अब आधार के माध्यम से एक डिजिटल पहचान है। उन्होंने कहा कि 530 मिलियन से अधिक जन धन बैंक खाते खोले गए हैं, जिससे यूरोपीय संघ की पूरी आबादी की तुलना में अधिक लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर के दौरे पर हैं। मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद, वह दोपहर 1.30 बजे पालघर के सीआईडीसीओ मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी बातें

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं AI के दुरुपयोग से जुड़ी आपकी चिंताओं को भी समझता हूं। इसलिए भारत ने AI के नैतिक उपयोग के लिए वैश्विक ढाँचा बनाने का भी आह्वान किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% वृद्धि हुई है।

– पीएम मोदी ने कहा कि अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। इन खातों ने महिलाओं के लिए बचत और निवेश के लिए नए अवसर बनाए हैं।

– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है। कभी लोग कहते थे कि नकद ही राजा है, आज दुनिया का करीब-करीब आधा वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है।

ये भी पढ़ें- University of Southampton: गुरुग्राम में खुलेगा पहला विदेशी कैंपस, अब भारत में रहकर UK की टॉप यूनिवर्सिटी से छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

– प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज 18 साल से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल पहचान यानी आधार कार्ड न हो। आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं। यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है।

– पीएम ने कहा कि सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जोरी राशि, जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है। पहले कुछ लोग पूछते थे और संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंक के ज्यादा शाखा नहीं है, गांव-गांव बैंक उपलब्ध नहीं है, इंटरनेट नहीं, बिजली नहीं है तो फिनटेक क्रांति कैसी होगी? और मुझ जैसे चाय वाले को पूछा जाता था…लेकिन आज देखिए, एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता करीब 94 करोड़ हो गए हैं।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत में अभी त्योहारों का मौसम है और अभी अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए कि हमारी अर्थव्यवस्था और बाज़ार में भी उत्सव का माहौल है। इस त्योहारों के मौसम में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 हो रहा है वो भी हमारे सपनों के नगरी मुंबई में हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली में सेटेलाइट फ्लाईओवर का निर्माण: पीलीभीत बाइपास पर जाम से मिलेगी राहत

8 August 2025
edit post

बिजली केबिल जोड़ने से मना करने पर नवाबगंज में लोगों ने बिजलीघर में ताला जड़कर हंगामा किया।

8 August 2025
edit post

बरेली में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाथ परंपरा पर एक भव्य डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है।

8 August 2025

UPLOAD

LOGIN

REGISTER

HELPLINE

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.