Geyser का कर रहे हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा


geyser, safety, Safety tips, Utility News, geyser safety tips, geyser safety, winter safety tips- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गीजर का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है। इस मौसम में ठंडे पानी में नहाना लगभग असंभव सा हो जाता है। नहाने के साथ-साथ दूसरे काम के लिए भी गर्म पानी का सर्दियों में जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ठंड के दिनों में अधिकांश घरों में पानी को गर्म करने के गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। ठंड से राहत दिलाने में गीजर बहुत बड़ी मदद करता है लेकिन अगर इसे सही से इस्तेमाल न किया जाए तो बड़ी मुसीबत हो सकती है। 

वैसे तो गीजर का इस्तेमाल करना कोई रॉकेट साइंस नहीं लेकिन अगर हम इसे इस्तेमाल करने में लापरवाही बरतते हैं तो कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती है। कई बारे ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं जिसमें गीजर से बड़ा हादसा हो गया है। अगर आप गीजर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

कभी भी इसे लंबे समय तक चालू न रखें

अक्सर देखा जाता है कि लोग काम होने के बाद भी लंबे समय तक गीजर को ऑन करके ही छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल दें। आपकी यह हैबिट एक बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। लंबे समय तक ऑन रहने की वजह से इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है। 

नहाते समय गीजर को बंद रखें

ज्यादातर गीजर में वाटर स्टोरेज की अच्छी खासी कैपेसिटी होती है। अधिकांश घरों में 5 लीटर, 10 लीटर, 15 लीटर या फिर इससे ज्यादा स्टोरेज वाले गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। गर्म पानी का स्टोरेज होने के बावजूद कई लोग नहाते समय  गीजर को ऑन करके ही उपयोग करते हैं। आपको इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए। अगर कहीं से बिजली का फ्लेक्चुएशन होता है तो ऐसी कंडीशन में करंट आ सकता है। इसलिए नहाते समय गीजर को बंद कर देना ही बेतरह होगा। 

सर्टिफाइड कंपनी से ही गीजर खरीदें

मार्केट में आपको सस्ते से लेकर महंगे सभी तरह के गीजर मिल जाएंगे। अगर आप एक नया गीजर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सर्टिफाइड कंपनी से ही गीजर खरीदना चाहिए। कई बार लोकल कंपनियां कॉस्ट कटिंग के चक्कर में सेफ्टी फीचर्स से समझौता कर देती है और इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। लोकल गीजर के खराब होने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है। 

पहली बार इस्तेमाल करने से पहले करें चेक

अगर आप इस सर्दी के मौसम में एक बार फिर से गीजर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको उसे ऑन करने से पहले अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। खासतौर पर उसके बिजली कनेक्शन को ठीक से चेक कर लें। आपका गीजर कितना अधिक गर्म हो रहा है इस बात की जानकारी जरूर रखें। बेहतर परफॉर्में के लिए गीजर को 45-50 डिग्री के बीच में ही रखें। इसके अलावा अगर आप इस मौसम में पहली बार गीजर इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें 





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version