बरेली के गुलड़िया इलाके में लगे गौरी शंकर मेले में बुधवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब एक युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला के परिवार ने मौके पर ही युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह देखते ही मेला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। #GauriShankarMelaBareilly #MolestationIncidentBareilly #GuladiaNewsBareilly #BareillyNewsBareilly मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और मेले में सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि, इसी मुठभेड़ के दौरान झूले संचालक ने एक युवक को लोहे की रॉड से पीट दिया, जिससे मामला और गंभीर हो गया। #PoliceInterventionBareilly #MelaViolenceBareilly #FairSecurityBareilly #PublicSafetyBareilly पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झूले को अस्थायी रूप से बंद करा दिया और झूले संचालक समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। महिला पक्ष और झूला संचालक पक्ष दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। #TemporaryClosureBareilly #FairFightBareilly #LegalActionBareilly #BareillyUpdatesBareilly स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मेलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों और CCTV कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। #MelaSecurityDemandBareilly #CCTVInstallationBareilly #PublicSafetyAwarenessBareilly #GuladiaIncidentBareilly #BareillyOnline