गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर कार्रवाई: किसानों के 182 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान न करने पर गन्ना आयुक्त ने केसर की मुंडिया फार्म को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, ओसवाल चीनी मिल पर भी किसानों का 70 करोड़ रुपये का बकाया है, जिस पर प्रशासन ने मिल की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। #GannaBhugtan #KisanAndolan #BareillyNews
किसान लंबे समय से अपनी मेहनत की कमाई के लिए मिलों के चक्कर काट रहे थे। अब प्रशासन की इस सख्ती से किसानों में उम्मीद की किरण जगी है। #KisanSamasya #SugarcanePayment #BareillyAdministration
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी किसान का बकाया नहीं रहने दिया जाएगा और जो भी मिलें भुगतान में देरी करेंगी, उनके खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। #MillAction #AdministrationStrictness #FarmersRights