बरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने सड़क हादसे का बहाना बनाकर अपने दोस्त के घर शरण ली और उसी की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहले खुद को घायल बताया और फिर मदद के नाम पर दोस्त की अनुपस्थिति में महिला को अकेला पाकर घिनौनी हरकत कर डाली। #SexualAssaultBareilly #FakeAccidentBareilly #FriendBetrayalBareilly
🚨 महिला की शिकायत पर केस दर्ज घटना के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर थाने जाकर पूरे मामले की जानकारी दी। महिला ने आरोपी की पहचान करते हुए पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया, जिसके आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। #FIRRegisteredBareilly #WomensSafetyBareilly #PoliceCaseBareilly
👮♂️ आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है। स्थानीय और आसपास के जिलों में टीमों को अलर्ट किया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। #AccusedSearchBareilly #PoliceActionBareilly #FugitiveCriminalBareilly
💬 स्थानीय लोगों में रोष घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोगों ने इस प्रकार के घटनाक्रम पर गंभीर चिंता जताई और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कई महिला संगठनों ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है। #PublicOutrageBareilly #WomenRightsBareilly #DemandJusticeBareilly
⚖️ कानूनी कार्यवाही होगी सख्त पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस जघन्य अपराध में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आरोपी पकड़े जाने के बाद उसे सख्त सज़ा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा। #LegalActionBareilly #FastTrackCourtBareilly #JusticeForVictimBareilly #BareillyOnline