बरेली के फतेहगंज और भमोरा क्षेत्रों में बीते दिनों चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। घरों और फार्महाउस को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने नकदी, गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। #FatehganjBareilly #BhamoraBareilly #TheftCasesBareilly
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और चोरी की वारदातों में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी गया माल भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। #PoliceActionBareilly #TheftArrestBareilly #CrimeControlBareilly
प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रात्रि गश्त और सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ाई गई है। #PublicAlertBareilly #NightPatrolBareilly #CCTVMonitoringBareilly #BareillyOnline