ATM Paper Slip Cause Cancer: कैंसर जैसी बीमारी का नाम सुनते ही मन में एक अलग तरह का डर बन जाता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज न होने से मरीज की जान चली जाती है। इस बीमारी का पता भी ज्यादातर लोगों में आखिरी स्टेज पर चलता है। कैंसर की बीमारी को लेकर कई तरह की बातें लोगों में प्रचलित हैं। इनमें से ही एक बात जो सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक फैली हुई है, कि एटीएम से निकलने वाली पर्ची को छूने से भी कैंसर हो सकता है।
सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी ही बातों की सच्चाई बताने के लिए हम ‘धोखा या हकीकत’ नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज ‘धोखा या हकीकत’ में आइए जानते हैं, क्या वाकई एटीएम की पर्ची को छूने से कैंसर का खतरा रहता है?
क्या एटीएम की पर्ची छूने से कैंसर हो सकता है?- Can ATM Paper Slip Cause Cancer in Hindi
एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए हर व्यक्ति करता है। पैसे निकलने के बाद एटीएम से एक पर्ची निकलती है, जिस पर आपके अकाउंट और लेनदेन से जुड़ी जानकारी होती है। इस पर्ची को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कागज और इंक की वजह से लोग इसे कैंसर का कारण मान रहे हैं। आपको बता दें कि सिर्फ एटीएम ही नहीं, बल्कि कई अन्य तरह की मशीनों से भी इस तरह की पर्ची निकलती है। इंटरनेट पर बीते कुछ सालों से यह बात तेजी से फैली है कि एटीएम की पर्ची को बार-बार छूने से कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या एक्स-रे कराने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, “पर्ची को बनाने में इस्तेमाल होने वाली इंक और कागज में कुछ विशेष तरह के केमिकल होते हैं। लेकिन इनकी मात्रा इतनी ज्यादा नहीं होती है, कि उसकी वजह से आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचे। इसके अलावा एटीएम की पर्ची को छूने से कैंसर होने के दावे को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण भी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एटीएम की पर्ची को छूने से कैंसर वाली बात महज एक भ्रामक दावा है और इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।”
इंक की वजह से कुछ लोगों को एलर्जी का खतरा
एटीएम से निकलने वाली पर्ची में इस्तेमाल हुए इंक की वजह से कुछ लोगों में स्किन एलर्जी का खतरा रहता है। ऐसे लोग जो पहले से किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित हैं, उन्हें इसे ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आमतौर पर लोग एटीएम से निकलने वाली पर्ची को पढ़ने के बाद फेंक देते हैं। अगर आपको एटीएम की पर्ची को छूने के बाद किसी तरह की इरिटेशन या एलर्जी महसूस हो, तो सबसे पहले हाथ को साबुन से जरूर धो लें। किसी भी तरह की गंभीर समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं। पोषक तत्वों से भरपूर डाइट का सेवन, धूप में निकालने पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल, स्मोकिंग और शराब से दूरी और नियमित एक्सरसाइज का अभ्यास करने से आप इस गंभीर बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं।
(Image Courtesy: freepik.com)