Sagittarius A* नाम का ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा के ठीक केंद्र में मौजूद है। यह पृथ्वी से 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर है। EHT ब्लॉग के अनुसार, यह एक विशालकाय ब्लैक होल है जिसके दोनों छोरों पर बेहद शक्तिशाली मेग्नेटिक फील्ड बताया गया है। The Astrophysical Journal Letters में इस स्टडी का जिक्र किया गया है। जो बताती है कि सभी ब्लैक होल के चारों ओर इस तरह का मेग्नेटिक फील्ड मौजूद होता होगा।
EHT द्वारा कैप्चर किया गया ब्लैक होल Sagittarius A* पहला नहीं है। इससे पहले 2019 में आकाशगंगा M87 के केंद्र में भी ऐसा ही एक ब्लैक होल खोजा जा चुका है। यह ब्लैक होल मिल्की वे के ब्लैक होल से भी हजारों गुना बड़ा और दूर बताया जाता है। 2021 में EHT की टीम ने पोलराइज्ड लाइट में ब्लैक होल को देखा और इसके चारों ओर मेग्नेटिक लाइनों का चार्ट बनाया जो कि चुंबकीय क्षेत्र की लाइन्स के चारों ओर घूमने वाले पार्टिकल पैटर्न को दिखाता है। शोधकर्ताओं ने इसी तकनीक की मदद से Sagittarius A* के चारों ओर मौजूद मेग्नेटिक क्षेत्र का भी पता लगाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि Sagittarius A* को देखना और कैप्चर करना बहुत मुश्किल काम था। इसके लिए टीम ने कई एंगल से इसकी तस्वीरें लीं और फिर उनको मिलाकर इसकी एक इमेज तैयार की। ताइवान में Academia Sinica के एस्ट्रोनॉमर जियोफेरी बॉवर के मुताबिक, Sagittarius A* की जब पिक्चर लेने की कोशिश की जाती थी तो यह अपनी जगह पर नहीं मिलता था। यह गति कर रहा था। इसलिए इसकी गैर पोलराइज्ड इमेज कैप्चर करना भी बहुत मुश्किल था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।