नवभारत डिजिटल टीम: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को शुक्रवार (22 मार्च) लप सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले (Snake Venom Case) में बड़ी राहत मिली हैं। NDPS की लोअर कोर्ट ने एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है।
एल्विश को बेल मिलने के बाद उनके वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट को कहा एल्विश को इस केस में झूठा फंसाया गया है। उनके पास से NDPS एक्ट का कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। राहुल, जिसके पास से पुलिस को जहर मिला था, उसे पहले ही बेल मिल चुकी है।