पीएम सूर्य घर योजना
देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित एवं विकासशील देश बनाने के लिये अनेकों प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के एक संकल्प पत्र में कहा कि देश के सभी नागरिकों का बिजली बिल जीरो या मुफ्त (Zero Bijli Bill) करने के लिये प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना (Pm Surya Ghar) के अंतर्गत देशवासियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिये अब तक करोड़ों लोग पंजीकरण करा चुके हैं। सरकार इसके लिये देश के हर एक घर में सोलर पैनल लगवायेगी जिससे बिजली बिल शून्य आयेगा और लोगों को भी इससे राहत मिलेगी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम सूर्य घर योजना क्या है:
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी देगी। शुरूआत में इस योजना (PM Surya Ghar Yojana) का लाभ देश के एक करोड़ परिवारों को दिया जाएगा। भारत सरकार का उद्देश्य है कि लगभग एक करोड़ घरों को सोलर सिस्टम लगा करके उन्हें निःशुल्क बिजली प्रदान करें। इस योजना के अंतर्गत, सरकार द्वारा 75,000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, जो कि सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा।
पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल जीरो कैसे आयेगा:
पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत लोगों को रूफटाप सोलर सिस्टम लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जायेगी और साथ ही 300 यूनिट से अधिक बिजली बिल हर महीने मुफ्त दी जायेगी। लेकिन सरकार ने यह भी कहा है कि आपका बिजली बिल जीरो या मुफ्त आयेगा। वहीं सोलर पैनल से करीब 150 से 200 यूनिट तक बिजली प्रोडयूस हो सकती है।
कौन होंगे इस योजना के लाभार्थी:
इस योजना का लाभ देश के ऐसे परिवारों को दिया जायेगा, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है। सोलर पैनल लगाने के लिए छत वाला घर होना चाहिए और वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए। इस कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ लाभार्थियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा। सभी घरों के लिए मुफ्त बिजली इस योजना के तहत, गरीबों और मध्य वर्गी परिवारों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार द्वारा सोलर पैनल के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
सौर पैनल लगवाने के लिये कितनी सब्सिडी मिलेगी: सरकार सौर सिस्टम लगवाने के लिये सब्सिडी दे रही है। इसके लिये यदि आप 2 किलोवाट का सोलर रूफटाप सिस्टम लगवाते हैं तो आपको 18,000 रूपये की सब्सिडी दी जायेगी और आपको केवल 29,000 रूपये भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन: पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिये आपको इसकी आधिकारिक वेबसाट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर पर ‘अप्लाई कर सकते हैं।