Easy Home Finance: होम लोन कंपनी ईजी होम फाइनेंस ने सीरीज बी की फंडिंग के जरिये 3.5 करोड़ डॉलर डुटाए हैं। यह फंडिंग क्लेपॉन्ड कैपिटल की अगुवाई में चली, जिसके चेयरमैन मणिपाल ग्रुप के रंजन पाई हैं। फंडिंग से हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का पता चलता है। इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशकों- एक्सपोनेंशिया कैपिटल (Xponentia Capital), हार्बरफ्रंट कैपिटल (Harbourfront Capital) और पेगासस इंडिया इवॉल्विंग ऑपर्चूनिटीज फंड (Pegasus India Evolving Opportunities Fund) ने भी हिस्सा लिया।
ईजी होम फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित चोखानी ने बताया, ‘ इस फंड का इस्तेमाल हमारी एसेट बुक बिल्डिंग और अगले 24 महीनों में 30 करोड़ डॉलर की एसेट्स का लक्ष्य हासिल करने में किया जाएगा।’ चोखानी ने बताया कि फर्म देशभर के 150 से भी लोकेशंस में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। अफोर्डेबल होम लोन के वितरण के लिे ईजी होम फाइनेंस और डीसीसी बैंक (DCB Bank) ने हाल में समझौता किया था।
चोखानी ने ईजी होम लोन की शुरुआत 2017-18 में की थी। यह मॉर्गेज टेक कंपनी है, जो भारत में मिडिल इनकम ग्रुप के कंज्यूमर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होम लोन उपलब्ध कराती है। कंपनी ने इक्विटी और डेट के जरिये अब तक 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने 2021 में सीरीज-ए की फंडिंग के तहत 1.5 करोड़ डॉलर जुटाने का ऐलान किया था। इस फंडिंग राउंड की अगुवाई एक्सपोनेंशिया कैपिटल पार्टनर्स कर रहा था। इससे पहले अगस्त 2019 में कंपनी ने हार्बरफ्रंट कैपिटल से भी फंड जुटाया था।
क्लेपॉन्ड कैपिटल के CIO श्याम पवार ने बताया, ‘मॉर्गेज इंडस्ट्री को डिजिटाइज करने के मिशन में रोहित और ईजी टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं और अब ज्यादा से ज्यादा लोग घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।’ कंपनी को यह फंडिंग ऐसे समय में मिली है, जब निवेशक इस सेगमेंट पर जमकर दांव लगा रहे हैं।