Early vision loss may impact hearing abilities: आजकल लोगों में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। केवल बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी कई गंभीर बीमारियों के तेजी से शिकार हो रहे हैं। कई बार कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं, जो होती तो बचपन में हैं, लेकिन लंबे समय बाद जवानी या बुढ़ापे में अपना असर दिखाती हैं। ऐसा ही कुछ बच्चों में आंखों से जुड़ी समस्या के साथ भी है। जी हां, अगर बचपन में दृष्टि यानि देखने की क्षमता कम हो तो इसका असर आगे चलकर बच्चों की सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
भविष्य में सुनने की क्षमता पर पड़ता है असर
एंजलिया रुस्किन यूनिवर्सिटी (ARU) और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजलिया (UEA) के शोधकर्ताओं द्वारा एक स्टडी की गई। जिसमें यह पता चलता है कि अगर बच्चे को शुरुआत में देखने में किसी प्रकार की कठिनाई है तो आगे चलकर उसके सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। एंजलिया रुस्किन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहीना प्रधान के मुताबिक खासकर अगर आपको यह समस्या 10 साल से कम उम्र में हो रही है तो सुनने की क्षमता के प्रभावित होने की संभावना और भी ज्यादा रहती है।