डेंगू की पहले पहचान, मतलब खतरे से बाहर जान



मौसम कोई भी हो लेकिन मच्छरों से होने वाली संक्रामक रोग कभी भी हो सकते हैं. खासतौर पर इसका सीजन बारिश के समय होता है गर्मी में होता है. मच्छरों को प्रकोप कभी कम तो कभी अधिक हो सकता है. इसमें सबसे अहम है कि मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली संक्रामक बीमारियों से अलर्ट रहकर ही जान बचाई जा सकती है. डेंगू की पहले पहचान, मतलब खतरे से बाहर जान. इसी थीम पर अगर ध्यान से हम काम करेंगे तो डेंगू को हम सभी मिलकर हरा सकते हैं.



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version