Dry Skin After Applying Moisturizer: कुछ लोगों की त्वचा मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद भी रूखी ही रहती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है कि त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के कुछ देर बाद ही त्वचा दोबारा ड्राई हो जाती है। पहले लगता था कि यह सस्ते मॉइश्चराइजर की गलती है लेकिन बाद में महंगे मॉइश्चराइजर को अप्लाई करने के बाद भी यही समस्या बनी हुई थी। फिर समझ नहीं आया है कि त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए मैं क्या गलती कर रही हूं और त्वचा को मॉइश्चराइज करने का सही तरीका क्या है। मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद भी त्वचा में नमी की कमी का कारण इस लेख में आगे जानेंगे।
मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी त्वचा ड्राई क्यों रहती है?- Dry Skin After Applying Moisturizer
- गलत मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के कारण त्वचा ठीक से मॉइश्चराइज नहीं हो पाती और ड्राई रह जाती है।
- प्राकृतिक नमी की कमी के कारण त्वचा मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद भी ड्राई हो सकती है।
- त्वचा पर ज्यादा मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के कारण त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ता है और त्वचा ड्राई हो जाती है।
- गलत साबुन या फेस वॉश से चेहरे को धोने के कारण त्वचा अत्यधिक ड्राई हो जाती है और इससे स्किन ड्राईनेस की समस्या होती है।
- अगर आपकी डाइट में जरूरत से ज्यादा नमक शामिल है, तो भी त्वचा मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद भी ड्राई रह सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी लगाते हैं खुशबू वाला मॉइश्चराइजर? जानें त्वचा के लिए इसके 5 नुकसान
त्वचा को मॉइश्चराइज करने का सही तरीका- How to Moisturize Skin
- मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें।
- इसके बाद साफ तौलिए से त्वचा को पोंछ लें।
- इसके बाद अपनी फिंंगरटिप पर मॉइश्चराइजर लें और गर्दन व चेहरे के हिस्से पर लगा लें। जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर या ज्यादा कम मात्रा का प्रयोग करने से बचें।
- मॉइश्चराइजर को अपने पॉम के बीच में रब करें और इससे मॉइश्चराइजर सही ढंग से त्वचा में एब्सॉर्ब हो जाएगा।
- मॉइश्चराइजर को माथे, गाल, नाक और चिन एरिया पर लगाएं और जॉ लाइन पर भी अप्लाई करें।
- ऐसी जगह भी आपको मॉइश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए, जो हिस्सा ज्यादा ड्राई होता है जैसे आंखों के आसपास या होंठों के तरफ का हिस्सा।
- मॉइश्चराइजर को एब्सॉर्ब होने के लिए समय दें और उसके बाद ही सनस्क्रीन अप्लाई करें।
- जरूरत पड़ने पर दोबारा मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।
- ऊपर बताए उपायों के साथ आप अपने लिए सही प्रकार का मॉइश्चराइजर चुनें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, त्वचा की देखभाल में लापरवाही न बरतें और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें, तो त्वचा को ड्राईनेस से बचा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।