DoT की बड़ी कार्रवाई, 1.77 करोड़ SIM हुए बंद, अब फर्जी कॉल करने वालों की खैर नहीं


DoT- India TV Hindi

Image Source : FILE
DoT

DoT ने फर्जी कॉल्स पर लगाम लगाते हुए एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। दूरसंचार विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। इन मोबाइल नंबर के जरिए फर्जी कॉल्स किए जा रहे थे। DoT और TRAI ने देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर को फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल्स से निजात दिलाने के लिए कमर कस लिया है। TRAI ने पिछले महीने फर्जी कॉल और मैसेज के लिए नई पॉलिसी लागू की है, जिसमें बिना व्हाइटलिस्ट किए मार्केटिंग और फर्जी कॉल्स को ऑपरेटर लेवल पर ही ब्लॉक करने का प्रावधान है।

डेली ब्लॉक हो रहे 1.53 करोड़ फर्जी कॉल

दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि 1.35 करोड़ फर्जी कॉल रोज ब्लॉक किए जा रहे हैं। वहीं, फर्जी टेलीमार्केटिंग कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। फर्जी कॉल करने में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 से 15 लाख मोबाइल फोन को भी ट्रेस किया गया है। दूरसंचार विभाग ने बताया कि यूजर्स की परेशानी को समझते हुए पिछले 5 दिन में डेली 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स ब्लॉक किए गए हैं। इसका मतलब है कि सरकार ने करीब 7 करोड़ कॉल्स को ब्लॉक किया है।

इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद किए गए हैं। यही नहीं, दूरसंचार विभाग ने चोरी हो चुके 14 से 15 लाख मोबाइल नंबर को भी बंद कर दिया है। DoT ने बताया कि यह तो बस शुरुआत है। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में कई तरह के फायदे लेकर आई है लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि टेक्नोलॉजी के लिए रेगुलेटरी सिस्टम को लाया गया है।

पहले भी लाखों मोबाइल नंबर हो चुके ब्लॉक

पहले भी DoT ने करोड़ों सिम कार्ड को ब्लॉक करने का काम किया है। दूरसंचार विभाग ने लोगों के मोबाइल पर आने वाले फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है। अब यूजर्स को केवल व्हाइटलिस्ट किए गए टेलीमार्केटिंग कॉल्स ही आएंगे। साथ ही, मैसेज में URL या APK लिंक होने पर उसे नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि, अगर, मैसेज व्हाइटलिस्टेड है, तो उसे फर्जी कॉल्स नहीं समझा जाएगा।

यह भी पढ़ें – देखो AI का जमाना आ गया! रोबोट ने बनाई ऐसी पेंटिंग, लगी करोड़ों की बोली





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version