Doogee T30 Max price
Doogee T30 Max टैबलेट की कीमत यूं तो 329 डॉलर बताई गई है लेकिन कंपनी फिलहाल इसके साथ एक कूपन ऑफर दे रही है, जिसके बाद इसे 296 डॉलर (लगभग 24,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हालांकि भारतीय कीमत की बात करें तो कंपनी के अधिकारिक ऑनलाइन रिटेल स्टोर Doogeemall पर इसे 27,337 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
Doogee T30 Max specifications
Doogee T30 Max टैबलेट में 12.4 इंच का 4K IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस डिवाइस की मोटाई 7.9mm है। इसमें 1000:1 कंट्रास्ट रेश्यो दिया गया है। कंपनी इसके साथ स्टाइलस भी दे रही है। कंटेंट व्यूइंग की बात करें तो डिवाइस में Widevine L1 सर्टिफिकेशन दिया गया है। जिससे कि इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Prime Video आदि पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 के साथ आता है।
डूगी मैक्स 30 टैबलेट में MediaTek Helio G99 चिप है। जिसके साथ 8GB रैम, 512GB स्टोरेज की पेअरिंग दी गई है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 10,800mAh की है। जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है। रियर में टैबलेट डुअल कैमरा कैरी करता है। मेन कैमरा 50MP का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।