ओटीटी और सिनेमाघरों में हर साल जबरदस्त और धमाकेदार हॉरर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जिनमें से कुछ हंसने पर मजबूर कर देती हैं तो कुछ को देख हमारी रूह कांप जाती है। बीते कई सालों से दर्शकों के बीच हॉरर फिल्में और सीरीज देखने का एक अलग ही क्रेज मिल रहा है। हॉरर कॉमेडी, से लेकर हॉरर थ्रिलर तक कई वेब सीरीज आप इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकते हैं। अगर आप हॉरर देखने के शौकीन हैं तो हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप कभी भी अकेले नहीं देख पाएंगे। इस सीरीज की कहानी और सीन्स देख आपकी चीखें निकल जाएगी।
भूलकर भी रात में न देखें ये हॉरर सीरीज
ओटीटी पर वैसे तो आपने कई हॉरर फिल्में और सीरीज देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस हॉरर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं वो इतनी डरावनी है, जिसकी कहानी शुरू होते ही आप डर से पसीने में लथपथ हो जाएंगे और आगे की कहानी अकेले देखने के लिए हिम्मत तक नहीं जुटा पाएंगे। यह एक साउथ सीरीज है, जिसने ओटीटी पर रिलीड होते ही तहलका मचा दिया था और आज भी ओटीटी पर इसका जलवा कायम है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह हॉरर सीरीज नवंबर 2023 में आई थी, जिसका नाम ‘द विलेज’ है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देख सकते हैं। इसे धीरज वैद्य, दीप्ति गोविंदराजन और मिलिंद राऊ ने डायरेक्ट किया है।
डर का खौफनाक मंजर देख उड़ जाएगी नींद
‘द विलेज’ की कहानी गौतम और उसके परिवार की है, जिनका सामना भयानक जीव से होता है। ऐसा जीव, जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। बीएस राधाकृष्णन की इस सीरीज से साउथ एक्टर आर्या ने ओटीटी डेब्यू किया। बता दें कि सीरीज में गौतम का किरदार आर्या ने निभाया है, जिसे ट्रिप पर ये पता चलता है कि जिस गांव से वो गुजर रहा है वहां कई लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है। इस हॉरर सीरीज में की कहानी डरावने जंगल, खतरनाक सुरंग और भयानक गांव में शूट की गई है। इस सीरीज में आर्या और दिव्या पिल्लई के अलावा आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पीएन सनी, मुथुकुमार के, कलैरानी एसएस, जॉन कोक्केन, पूजा, वी जयप्रकाश, अर्जुन चिदंबरम और थलैवासल विजय भी हैं।