- Hindi News
- Business
- Deepak Builders IPO Vs Waaree Energies IPO; Price Band Listing Date | Lot Size
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज यानी 21 अक्टूबर से 2 IPO इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। ये IPO दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी के रहेंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। हम आपको इन दोनों IPO के बारे में बता रहे हैं…
1. दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड IPO
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड इस इश्यू के जरिए ₹260.04 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹217.21 करोड़ के 10,700,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹42.83 करोड़ के 2,110,000 शेयर बेच रहे हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹192-₹203 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 73 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹203 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,819 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 949 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,647 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
2. वारी एनर्जीज लिमिटेड IPO
सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड इस IPO के जरिए 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। वारी एनर्जीज के IPO में 3,600 करोड़ रुपए के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगेहों गे। साथ ही 721.44 करोड़ रुपए के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
ने प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 के बीच तय किया है। निवेशक नौ शेयरों के लॉट के लिए और फिर नौ के मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। यानी, एक लॉट के लिए 13,527 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं अधिकतम 70 लॉट के लिए ₹1,000,998 की बोली लगा सकेंगे।
ऑफर का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से फंड जुटाएगी। IPO का 50% हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है, जबकि 15% इश्यू गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। ऑफर का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखा गया है।
एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और ITI कैपिटल IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।