Debate Competition Organized In Madhav Rao Sadhiya Public School Bareilly


By: Inextlive | Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 23:45:25 (IST)

बरेली माधवराव ङ्क्षसधिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 14वीं श्रीमती एमडी अग्रवाल मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में थी. हिन्दी भाषा का विषय Óभारतीय संस्कृति युवाओं के हाथ में सुरक्षित हैÓ तथा अंग्रेजी भाषा में Óअंगदान अनिवार्य होना चाहिएÓ था.

बरेली (ब्यूरो)। माधवराव ङ्क्षसधिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 14वीं श्रीमती एमडी अग्रवाल मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में थी। हिन्दी भाषा का विषय Óभारतीय संस्कृति युवाओं के हाथ में सुरक्षित हैÓ तथा अंग्रेजी भाषा में Óअंगदान अनिवार्य होना चाहिएÓ था। हिन्दी में चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा शरण्या जालान और अंग्रेजी में जीआरएम स्कूल की छात्रा सारा अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार स्वरूप विजेताओं को ट्राफी के साथ ही कलाई घड़ी प्रदान की गई।

दिया गया पुरस्कार
प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या डा। प्रियंका सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में शहर के लगाभग 30 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा। प्रियंका सरकार, उप प्रधानाचार्या फराह दीबा ह$क व विद्यालय के अन्य शिक्षक शामिल रहे। जारी परिणाम के मुताबिक अंग्रेजी विषय में चिक्कर इंटरनेशनल की शरण्या जालान प्रथम, बीबीएल पब्लिक स्कूल की अक्षिता गंगवार द्वितीय, जीआरएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के कृष्णा जायसवाल तृतीय और चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल के आयेजा फहीद को सांत्वना पुरस्कार मिला। चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की टीम को अंग्रेजी में ट्राफी प्रदान की गई। हिन्दी में जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड की सारा अग्रवाल को प्रथम, जीआरएम स्कूल डोहरा रोड के केशव भाटिया को द्वितीय, बीबीएल पब्लिक स्कूल की ऐश्वर्या गर्ग को तृतीय और चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिया वत्सला को सांत्वना पुरस्कार मिला। जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड को हिन्दी में टीम का विजयी पुरस्कार मिला।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version