बरेली में आज उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम (डिविजनल कमर्शियल मैनेजर) गुड्स रिचा शर्मा ने व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। यह बैठक व्यापारियों को रेलवे से माल ढुलाई में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस दौरान कई व्यापारियों ने माल बुकिंग, डिलीवरी में देरी और अन्य प्रशासनिक मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। #BareillyNews #RailwayNews #DCMGoods #MerchantsMeeting
रिचा शर्मा ने व्यापारियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे माल ढुलाई की प्रक्रिया को और अधिक सुगम और कुशल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। यह पहल व्यापारियों को रेलवे की सेवाओं में विश्वास बढ़ाने और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगी। #BareillyBusiness #IndianRailways #TradeAndCommerce #ProblemSolving
इस बैठक में, अधिकारियों और व्यापारियों के बीच सीधा संवाद हुआ, जिससे भविष्य में ऐसी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने और उनका निवारण करने में मदद मिलेगी। रेलवे का यह कदम न केवल व्यापारियों के लिए बल्कि पूरे शहर की अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक माना जा रहा है। #BareillyUpdate #RailwayServices #BusinessCommunity #EconomicGrowth
#BareillyOnline #BareillyCityNews #BareillyNews #BareillyShahar #BareillyKhabar #BareillyWebsite #BareillyPortal #BareillyTodayNews #BareillyBusiness