डैंड्रफ दूर करने के लिए आजमाएं एप्‍पल साइडर व‍िनेगर और ऑल‍िव ऑयल से बना यह हेयर मास्क | dandruff remedy with apple cider vinegar and olive oil in hindi


Hair Mask For Dandruff: आजकल डैंड्रफ की समस्‍या कॉमन होती जा रही है। हर 5 में से एक व्‍यक्‍त‍ि को कभी न कभी डैंड्रफ की समस्‍या होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है साफ-सफाई की कमी। स्‍कैल्‍प को साफ न रखने के कारण बालों में गंदगी च‍िपक जाती है ज‍िससे डैंड्रफ की समस्‍या होती है। गर्मी के मौसम में पसीना आने से गंदगी स्‍कैल्‍प से च‍िपक जाती है और यह समस्‍या बढ़ जाती है। डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए आप हेयर मास्‍क का प्रयोग कर सकते हैं। वैसे तो कई इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से हेयर मास्‍क तैयार क‍िया जाता है। लेक‍िन इस लेख में हम आपको बताएंगे एप्‍पल साइडर व‍िनेगर और ऑल‍िव ऑयल से हेयर मास्‍क बनाने का तरीका और इसके फायदे। यह दोनों ही इंग्रीड‍िएंट्स डैंड्रफ का इलाज (Dandruff Treatment in Hindi) करने में फायदेमंद माने जाते हैं।      

एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल से बने हेयर मास्क के फायदे- Hair Mask Benefits 

एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल दोनों ही बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इन दोनों के म‍िश्रण से बने हेयर मास्‍क के न‍िम्‍न फायदे हो सकते हैं- 

  • एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल को मिलाने से बालों को वॉल्‍यूम म‍िलती है।
  • ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इस हेयर मास्‍क से बाल चमकदार बनते हैं। 
  • एप्पल साइडर विनेगर बालों के स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है और इससे डैंड्रफ को दूर करने में मदद म‍िलती है। 
  • इस हेयर मास्क से बालों को मुलायम बनाने में मदद म‍िलती है।
  • इस प्रकार एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल से बने हेयर मास्क से बालों को पोषण मिलता है और उन्हें स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद म‍िलती है।

इसे भी पढ़ें- 73 की उम्र में भी लगाती हूं मां का बताया यह हेयर पैक, आज तक बालों में नहीं हुई रूसी

एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क- Hair Mask For Dandruff

सामग्री:

  • 2 चम्‍मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल

व‍िध‍ि:

  • एक कटोरे में 2 चम्‍मच एप्पल साइडर विनेगर और 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल लें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि दोनों का म‍िश्रण तैयार हो।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
  • बालों पर माल‍िश करें ताकि हेयर मास्क अच्छे से एब्सॉर्ब हो जाए।
  • अब बालों को शैंपू से धो लें। 

यह हेयर मास्क आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाएगा। इस हेयर मास्‍क को हफ्ते में एक या दो बार लगाने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। ध्यान दें कि आपको सेब के स‍िरके या ऑल‍िव ऑयल से एलर्जी है, तो इन इंग्रीड‍िएंट्स को हेयर मास्‍क बनाने के ल‍िए न चुनें।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version