- Hindi News
- Business
- D Street Week Ahead, Q2 Earnings, FII Flow, IPOs, Manufacturing PMI Among Key Factors To Watch
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है। कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
1. कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे
इस हफ्ते कंपनियों के दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों पर फोकस होगा। 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में 400 से ज्यादा कंपनियां के नतीजे आएंगे। इनमें ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया और JSW स्टील जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
ACC, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), जोमैटो, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, JSW एनर्जी, TVS मोटर कंपनी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, IDBI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक जैसी कंपनियां भी इस हफ्ते तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं।
2. ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
ग्लोबल लेवल पर निवेशक अमेरिका से वीकली जॉब, नए घरों की सेल्स और ड्यूरेबल गुड्स के ऑर्डर के आंकड़ों पर फोकस करेंगे। वहीं, अक्टूबर में कई देशों से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के पीएमआई नंबर्स पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, जापान में आम चुनाव भी आने वाले वीकेंड में 27 अक्टूबर को होंगे।
3. डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
बाजार की नजर 23 अक्टूबर को मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग मिनट्स पर रहेगी। 9 अक्टूबर को MPC ने ब्याज दरों को बरकरार रखने का फैसला किया था। हालांकि, कमेटी ने रुख को बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया। इसके अलावा, अक्टूबर के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI फ्लैश डेटा 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI अगस्त के 57.5 से घटकर 56.5 हो गई, जबकि सर्विस PMI सितंबर में 57.7 पर रही, जो पिछले महीने 60.9 थी। 18 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी अगले हफ्ते 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
4. FII-DII फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) की एक्टिविटीज पर भी बाजार की नजर रहेगी। FII ने वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के कारण भारत में भारी बिकवाली की है। अक्टूबर में अब तक का सबसे बड़ा मंथली आउटफ्लो देखने को मिला और FII चीन में पैसा शिफ्ट कर रहे हैं।
हालांकि, DII से लगातार फंड फ्लो ने FII की बिकवाली की भरपाई की है। अक्टूबर के सभी दिनों में FII नेट सेलर्स बने रहे। उन्होंने कैश सेगमेंट में 80,218 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि DII ने इसी अवधि में 74,176 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
5. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
21 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से ओपन एक IPO में नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। वहीं नए सप्ताह में 3 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। इन कंपनियों में हुंडई मोटर इंडिया भी शामिल है।
4,321 करोड़ रुपए का वारी एनर्जीज IPO और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का 260 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। गोदावरी बायोरिफाइनरीज का 555 करोड़ रुपए का IPO 23 अक्टूबर को ओपन होगा और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर 25 अक्टूबर को अपना 5,430 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च करेगा।
SME सेगमेंट में पांच कंपनियां – प्रीमियम प्लास्ट, डेनिश पावर, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर, ओबीएससी परफेक्शन और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज इस हफ्ते अपने IPO लॉन्च करेंगी। जबकि फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स 21 अक्टूबर को अपना IPO क्लोज करेगी। 22 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट होंगे। 23 अक्टूबर को लक्ष्य पावरटेक के शेयर NSE-SME पर लिस्ट होंगे। 24 अक्टूबर को फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स की लिस्टिंग NSE-SME पर होगी।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 157 पॉइंट की गिरावट रही थी
पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स में 157 पॉइंट (0.19%) की गिरावट रही थी। वहीं आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (18 अक्टूबर) को सेंसेक्स 218 अंक की तेजी के साथ 81,224 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 104 अंक की तेजी रही, ये 24,854 के स्तर पर बंद हुआ था।