By: Inextlive | Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 14:03:34 (IST)
बरेली स्पोट्र्स स्टेडियम में अंडर-14 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला गंगा शील क्रिकेट अकेडमी और क्रिकेट नर्सरी के बीच खेला गया। इसमें क्रिकेट नर्सरी ने गंगा शील को 8 से विकेट से हरा दिया और सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरा मुकाबला स्टेडियम थंडर और बरेली किंग्स के बीच हुआ इसमें किंग्स ने थंडर पर एक आसान जीत जर्द की।
पहला मैच
टॉस जीतकर क्रिकेट नर्सरी ने गंगा शील को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी गंगा शील 18.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी। इसमें टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अभय सक्सेना 23 और गुरजोत 15 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिकेट नर्सरी के लिए आयुष यादव ने 3 और आकाश-उबेद ने 2-2 विकेट लिए। जबाव मेें लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट नर्सरी ने दो विकेट खोकर मात्र 15.2 ओवरों में टारगेट प्राप्त कर लिया। इसमे सर्वाधिक दीपक ने 62 और आयुष ने 17 रन नाबाद बनाए। गंगाशील की लिए कौस्तुभ चंद्र ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट नर्सरी के आयुष को दिया गया।
दूसरा मैच
मंडे को दूसरा मैच स्टेडियम थंडर और बरेली किंग्स के बीच खेला गया। बरेली किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवरों में सभी विकेट 138 रन बनाए। इसमें सर्वाािधक रन कप्तान विपिन ने 42 और ईशान ने 12 रन का योगदान दिया। बॉलिंग में शिवम राठौड़- आशीष ने दो-दो और आकाश प्रजापति ने टीम के लिए 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम थंडर की पूरी टीम 13.2 ओवरो में मात्र 68 रन ही बना सकी। इसमे निपुण ने सबसे ज्यादा 19 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई प्लेयर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। किंग्स के लिए गेंदबाजी में विधान पांडे ने शानदार तीन विकेट हिमांशु ने दो और आयुष, ईशान व निकेतन ने टीम के लिए एक-एक विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विधान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।
ये रहे उपस्थित रहे
मंडे को मैच का शुभारंभ उप मेयर अतुल कपूर, जिला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष राजा सिंह, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मुश्ताक डॉ। राहुल आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, आदर्श भारद्वाज, एनसी शर्मा, पीपी सिंह, अनुज शर्मा, मो। कमर और शिव कुमार राठी उपस्थित रहे।