भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा असुरक्षित ऋण पर सख्ती के बावजूद क्रेडिट कार्ड से खर्च और ग्राहकों के पुनर्भुगतान के व्यवहार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। वीसा के भारत और दक्षिण एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर संदीप घोष ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कम होने के बजाय क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में वृद्धि की गति बरकरार है और नवंबर 2023 में नियामकीय कार्रवाई के बाद इसमें 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
वीसा की साझेदारी में एचएसबीसी लाइव प्लस क्रेडिट कार्ड पेश किए जाने के मौके पर घोष ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में कोई कमी नहीं आई है। यह (नियामकीय) कार्रवाई बैलेंस शीट पर और संस्थागत हस्तक्षेप थी।
जरूरी नहीं कि इसका असर लोगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च और पुनर्भुगतान के रुख पर पड़े। नवंबर 2023 में असुरक्षित उधारी पर जोखिम अधिभार बढ़ाए जाने के बावजूद क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च 20 फीसदी बढ़ा है।’
रिजर्व बैंक ने असुरक्षित उधारी पर जोखिम अधिभार बढ़ाकर 100 फीसदी से 125 फीसदी कर दिया था, जिसमें व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट कार्ड ऋण शामिल हैं। एचएसबीसी लाइव प्लस कार्ड में एशिया के सभी रेस्टोरेंट में 15 फीसदी छूट की पेशकश की गई है। कार्ड ने 3 श्रेणियों- डाइनिंग, फूड डिलिवरी और ग्रॉसरी में 10 फीसदी कैशबैक की पेशकश की है।
First Published – July 12, 2024 | 10:45 PM IST