अगर आप भी अपने कार्यों में सफल होना चाहते हैं, तो मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने के लिए आज ही सभी सामग्री इकट्ठा कर लें।
By Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 04:40 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Apr 2024 04:46 PM (IST)
HighLights
- चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा की जाती है।
- चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होंगे।
- चैत्र नवरात्र की पूजा विधि-विधान से करें।
धर्म डेस्क, इंदौर। Chaitra Navratri 2024 Puja Samagri: चैत्र नवरात्र का त्योहार देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी काफी रौनक देखने को मिलती है। चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा की जाती है और उनके निमित्त व्रत भी रखा जाता है। नवरात्र में सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की जाए, तो देवी मां की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप भी अपने कार्यों में सफल होना चाहते हैं, तो मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने के लिए आज ही सभी सामग्री इकट्ठा कर लें। यहां देखिए चैत्र नवरात्र पूजा सामग्री लिस्ट।
चैत्र नवरात्र पूजा सामग्री
चैत्र नवरात्र में पूजा के लिए सामग्री में मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, चौकी पर बिछाने के लिए लाल रंग का कपड़ा, बंदनवार, सोलह श्रृंगार (बिंदी, चूड़ी, तेल, कंघी, दर्पण आदि), थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी, आसन, चौकी, मौली, रोली, कमलगट्टा, शहद, चीनी, सिन्दूर, सुपारी, पान, लौंग, बताशा, हल्दी की गांठ, नैवेध, जावित्री, जटा वाला नारियल, सूखा नारियल, पंचमेवा, गंगा जल, नवग्रह पूजा के लिए चावल, पूजा की थाली, दीपक, घी, अगरबत्ती , कपड़े, दही, आदि शामिल करें।
मां दुर्गा श्रृंगार सामग्री
चैत्र नवरात्र के दौरान मां दुर्गा का श्रृंगार जरूर करना चाहिए। इसलिए श्रृंगार सामग्री में लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, बिछिया, इत्र, चोटी, गले की माला या मंगलसूत्र, पायल, नेल पेंट, लाली, सिन्दूर, बिंदी, काजल, मेहंदी, महावर, शीशा, चोटी के लिए बैंड, नथ, गजरा, मांग टीका, झुमके, कंघी, शीशा आदि शामिल करें शामिल कर सकते हैं।
चैत्र नवरात्र तिथि
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11.51 बजे शुरू होगी और यह तिथि 9 अप्रैल को रात 8.29 बजे समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होंगे।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’