हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने नजर आए। घने बालों की चाहत में लड़कियां बहुत कुछ करती हैं, लेकिन हर बार रिजल्ट मिलना थोड़ा मुश्किल है। अब जब घने और लंबे बालों की बात निकली ही है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को कौन भूल सकता है। उम्र के साथ जया बच्चन के बाल जरूर सफेद हो गए हैं, लेकिन घने और लंबे बिल्कुल जवानी की तरह ही हैं। कई फंक्शन में जया के बालों को देखकर किसी का भी मन मोहित हो जाता है। जया बच्चन ने नव्या नवेली के शो के दौरान अपने लंबे और घने बालों का राज बताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह बालों में कोई महंगा हेयर प्रोडक्ट नहीं, बल्कि घर पर बना हुआ एक स्पेशल तेल लगाती हैं। नव्या नवेली के शो के दौरान एक्ट्रेस ने इस स्पेशल ऑयल की रेसिपी भी शेयर की है। आइए जानते हैं इस तेल के बारे में।
ये स्पेशल तेल लगाती हैं जया बच्चन
- एक्ट्रेस नारियल के तेल में करी पत्ता और मेथी के बीज मिलाकर लगाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह बालों के लिए इस तेल को घर पर ही बनाती हैं।
- इस तेल को बनाने के लिए वह एक कटोरी नारियल के तेल में 10 से 12 पीस करी पत्ता और 2 चम्मच मेथी दाना मिलाती हैं।
- इन सभी चीजों को मिलाने के बाद जया इसे 2 से 3 मिनट के लिए पकाती हैं।
- जब सभी चीजें पक जाती हैं तो एक्ट्रेस इसे ठंडा करके छानकर एक कंटेनर में स्टोर करके इस्तेमाल करती हैं।
- बालों में इस तेल लगाने से पहले हल्का गुनगुना कर लें और फिर जड़ों से सिरे तक लगाएं।
- 2 से 3 घंटे तक बालों में इस तेल को लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। आप चाहें तो रातभर भी इस तेल को बालों में लगा सकती हैं।
क्यों फायदेमंद है नारियल, करी पत्ता और मेथी दाना का तेल
डायटिशियन मनप्रीत का कहना है कि नारियल, करी पत्ता और मेथी दाना का तेल स्कैल्प को पोषक देकर बालों का झड़ना, टूटना और गिरना बंद करते हैं। साथ ही यह तेल दोमुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है।
इस तेल को बनाने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल होता है। मेथी दाना में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण भी मिलते हैं। इसकी वजह से बालों का झड़ना, टूटना, गिरना और डैंड्रफ खत्म करने में मदद मिलती है। एक्सपर्ट का कहना है कि इससे बालों घने और मजबूत बनते हैं।
वहीं, इसमें मौजूद नारियल का तेल स्कैल्प को पोषण देता है। इसकी वजह से बालों की स्कैल्प में एक्स्ट्रा सीबम का प्रोडक्शन होता है। इसकी वजह से बाल लंबे और घने बनते हैं। जिन लोगों के बाल पतले हैं उनके लिए भी यह तेल काफी फायदेमंद होता है। इस तेल का इस्तेमाल करते हैं बाल मोटे बनते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बालों पर दही और मुलेठी का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जावेद हवीब से जानें लगाने का तरीका
एक्सपर्ट का कहना है कि इस तेल का इस्तेमाल करने से ड्राई बालों को मुलायम बनाने में मदद मिलती हैं। गर्मी में जिन लोगों के बाल ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं, उन्हें सप्ताह में एक बार इस तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Image Credit: Freepik.com