Byju’s News: दिक्कतों से जूझ रहे एडुटेक फर्म बायजूज (Byju’s) ने निवेशकों को 72 घंटे के भीतर फंडिंग राउंड में शामिल होने का न्यौता भेजा है। यह Peak XV Partners, जनरल अटलांटिक (General Atlantic), चान-जुकरबर्ग इनिशिएटिव (Chan-Zuckerberg Initiative), और प्रोसुस (Prosus) जैसे निवेशकों के साथ असहमति दूर करने की एक और कोशिश है। इन निवेशकों ने राइट्स इश्यू का रास्ता बंद करने और बायजूज के फाउंडर बायजूज रवींद्रन को कंपनी से बाहर निकालने की कोशिश की थी। इस मामले में बायजू रवींद्रन ने निवेशकों को जो लेटर भेजा है, मनीकंट्रोल को उशकी एक कॉपी मिली है।
इस कारण Byju’s फाउंडर ने भेजा न्यौता
बायजू रवींद्रन ने लिखा है कि पिछले महीने राइट्स इश्यू बंद हो गया। यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में कंपनी की स्थिरता और विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने के लिए पहले ही 50% से अधिक वोट मिल चुके हैं। बायजू ने कहा कि इस कंपनी की शुरुआत से ही उनका दृष्टिकोण सभी को मील के एक पत्थर से दूसरे मील के पत्थर तक साथ लेकर चलने का रहा है और हमेशा यह दृढ़ विश्वास रहा है कि अपनी चुनौतियों को एक साथ मिलकर पार करेंगे। चूंकि कुछ निवेशकों ने राइट्स इश्यू में हिस्सा नहीं लिया था तो इसे ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने बायजू रवींद्रन ने कहा कि वह सभी निवेशकों को इस बदलाव की कहानी का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
जनवरी में आया था Rights Issue
बायजूज ने जनवरी महीने में 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाया था। हालांकि यह इश्यू 22-25 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर लाया था जो इसके 2200 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड वैल्यूएशन से करीब 99 फीसदी डिस्काउंट पर है। यह इश्यू पूरा भर चुका है और मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए राइट्स इश्यू में 4.5-4.6 करोड़ डॉलर लगाने की तैयारी में हैं।