- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Spicejet
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर स्पाइसजेट से जुड़ी रही। वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने पिछले 2.5 साल से अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में पैसा जमा नहीं किया है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 270 रुपए बढ़कर 72,910 रुपए पर पहुंच गया। एक किलो चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- रेडमी-13 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. स्पाइसजेट ने 2.5-साल से कर्मचारियों का PF जमा नहीं किया: आखिरी बार जनवरी-22 में 11,581 एम्प्लॉइज का PF जमा किया था, वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन
वित्तीय संकट और कानूनी मामलों से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने पिछले 2.5 साल से अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में पैसा जमा नहीं किया है। इस बात की जानकारी एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने CNBC को दी है।
EPFO ने बताया कि स्पाइसजेट ने आखिरी बार जनवरी 2022 में 11,581 एम्प्लॉइज के PF अकाउंट में पैसे जमा किए थे। EPFO ने बताया कि एयरलाइन को इसके लिए नोटिस और समन भेजा जा चुका है। एयरलाइन फिलहाल कई कानूनी मामलों से जूझ रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोने-चांदी के दाम में तेजी: 73 हजार रुपए पर पहुंचा सोना, चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही
सोने-चांदी की कीमतों में 8 जुलाई को तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 270 रुपए बढ़कर 72,910 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोने के दाम 72,640 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं एक किलो चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 90,709 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. किआ सेल्टोस और सोनेट के नए GTX वैरिएंट लॉन्च: दोनों SUV में नए कलर के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स, टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा से टक्कर
किआ इंडिया ने अपनी पॉपलुर SUV सेल्टोस और सोनेट के नए मिड-स्पेक GTX वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही किआ ने दोनों SUV में नया कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लैक पर्ल भी जोड़ा हैं।
किआ सेल्टोस में ये GTX ट्रिम, HTX+ और GTX+(S) वैरिएंट के बीच में आएगा। वहीं सोनेट GTX, HTX+ और GTX+ के बीच का वैरिएंट है। दोनों नए ट्रिम सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए गए हैं। अपडेट के बाद किआ सेल्टोस में अब 21 वैरिएंट और सोनेट में 22 वैरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. ‘CMF फोन-1’ भारत में ₹15,999 की कीमत पर लॉन्च: स्मार्टफोन में कंपनी का अपना प्रोसेसर, 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 50MP कैमरा
UK बेस्ड कंपनी नथिंग ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘CMF फोन 1’ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
नथिंग ने इस फोन में कंपनी का अपना प्रोसेसेर नथिंग OS दिया है। हालांकि यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। यह स्मार्टफोन तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…
अभी शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर, इसलिए शेयर महंगे: लॉर्जकैप में करेक्शन के बाद धीरे-धीरे निवेश बढ़ाएं, समझें अभी निवेश की रणनीति क्या हो
एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजों के फेर में फंसने के बाद मार्केट स्थिर हो गया है और नए रिकॉर्ड बनाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। निफ्टी चार जून यानी चुनावी रिजल्ट वाले दिन के निचले स्तर के मुकाबले 10% से ज्यादा बढ़ चुका है।
बाजार मौजूदा स्तरों पर एक उम्मीद के साथ मजबूत हो रहा है। शेयरों के उच्च वैल्युएशन के कारण बाजार में कभी भी गिरावट आ सकती है। हालांकि एफआईआई की बिकवाली की संभावना फिलहाल काफी कम है। अभी मार्केट में कई अहम ट्रेंड दिख रहे हैं, जो एक अच्छी निवेश रणनीति का आधार हो सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…