- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, budget 2024, TCS
नई दिल्ली4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर बजट से जुड़ी रही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले इंडस्ट्री और सोशल सेक्टर्स के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श पूरा कर लिया है। नई सरकार बनने के बाद इस बार बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। वहीं पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.83 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. स्टेकहोल्डर्स के साथ प्री बजट कंसल्टेशन पूरा: 10 स्टेकहोल्डर ग्रुप्स में 120 से अधिक लोगों को बुलाया गया था, 23 जुलाई को पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले इंडस्ट्री और सोशल सेक्टर्स के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श पूरा कर लिया है। नई सरकार बनने के बाद इस बार बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। अंतरिम बजट फरवरी 2024 में पेश हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से, सीतारमण रोडमैप तैयार करने के लिए स्टेकहोल्डर्स से बातचीत कर रही थीं। कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वित्त मंत्री को भाजपा सहयोगियों, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडी (यू) से भी एक विश लिस्ट मिली है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹1.83 लाख-करोड़ बढ़ा: TCS टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹38 हजार करोड़ बढ़कर 14.51 लाख करोड़ हुई
पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.83 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹38,894 करोड़ बढ़कर 14.51 लाख करोड़ हो गया है।
इंफोसिस का मार्केट कैप ₹33,320 करोड़ बढ़कर ₹6.83 लाख करोड़ हो गया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹32,611 करोड़ बढ़कर ₹21.51 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा ICICI बैंक, LIC, HUL, ITC और SBI की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। जबकि, HDFC बैंक और भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू घटी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर रिटेल महंगाई के आंकड़ों तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे, भारत की रिटेल महंगाई के आंकड़े, US इन्फ्लेशन एंड पॉवेल टेस्टिमोनी, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे अगले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
अगले हफ्ते से कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करना शुरू कर देंगी। TCS 11 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के आंकड़े जारी करेगी। HCL टेक्नोलॉजीज 12 जुलाई को अपने नतीजे जारी करेगी। वहीं एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट 13 जुलाई को अपने अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट्स जारी करेगी। इन सभी नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…
नौकरी छूटने जैसे हालात की पहले से तैयारी जरूरी: सैलरी का 20% हिस्सा निवेश करें, बुरे वक्त के लिए 6 माह सैलरी जितना कैश रखें
इस साल जनवरी से जून के बीच दुनियाभर में 344 कंपनियों ने 99,670 कर्मचारियों की छंटनी की है। इनमें भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। अचानक नौकरी छूटना मानसिक और आर्थिक परेशानियों की वजह बनती है। लेकिन अगर पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए तो नौकरी जाने और दूसरी नौकरी मिलने के वक्त के बीच आप चुनौतियों को कम कर सकते हैं। परिवार को भी तनाव से दूर रख सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…