- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Budget 2024, IMF
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर बजट से जुड़ी रही। केंद्रीय बजट 23 जुलाई को 2024-25 पेश किया जाएगा, इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। बजट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिग शुरू होने के साथ ही पारंपरिक हलवा सेरेमनी हुई। वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.20% बढ़ाकर 7% कर दिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज बुधवार (17 जुलाई) को मुहर्रम की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- एशियन पेंट्स-लोटस चॉकलेट के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला-450 लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. बजट 2024-25 की तैयारी पूरी, वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी: सीतारमण ने अधिकारियों का मुंह मीठा कराया, इस बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी
केंद्रीय बजट 23 जुलाई को 2024-25 पेश किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। बजट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिग शुरू होने के साथ ही 16 जुलाई को पारंपरिक हलवा सेरेमनी हुई। ये इवेंट दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में हुआ।
इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी लोहे की कड़ाही में रखे हलवे के साथ दिख रही हैं। वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.20% बढ़ाया: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7% किया, RBI ने अनुमान 7.2% बताया था
बजट से पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.20% बढ़ाकर 7% कर दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान 6.5% बताया है। इससे पहले अप्रैल में भी IMF ने FY26 के लिए यही अनुमान दिया था।
IMF ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक यानी WEO रिपोर्ट में कहा कि भारत में ग्रोथ के पूर्वानुमान को इस साल के लिए रिवाइज कर 7.0% कर दिया गया है। प्राइवेट कंजम्पशन की बेहतर संभावना के चलते ऐसा किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया: सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 80,716 पर बंद, FMCG और IT शेयर्स में तेजी रही
शेयर बाजार ने मंगलवार (16 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया। इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही। ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। भारती एयरटेल, ICICI बैंक इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और M&M बाजार को चढ़ाया है, जबकि रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT और एक्सिस बैंक बाजार को नीचे खींचा। वहीं तिमाही नतीजों के बाद स्पाइसजेट में 3.63% की तेजी रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. जून में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटी, एअर-इंडिया की बढ़ी: अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन, फ्लाईबिग की 22.78% फ्लाइट कैंसिल हुई
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी मई की तुलना में जून में 0.8% कम हो कर 60.8% पर आ गई है। वहीं एअर इंडिया और विस्तारा के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर, अकासा एयर लगातार चौथे महीने भारत की सबसे पंक्चुअल एयरलाइन रही।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के डेटा के अनुसार जून में यात्रियों की संख्या 1.32 करोड़ हो गई। एक महीने पहले मई में यात्रियों की संख्या की संख्या 1.37 करोड़ थी। यानी, महीने-दर-महीने आधार पर यात्रियों की संख्या में 5 लाख की कमी आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू होगी: NCLT ने BCCI की याचिका मंजूर की, कंपनी ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के ₹158 करोड़ नहीं चुकाए
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एडटेक कंपनी बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू करने के लिए BCCI की याचिका स्वीकार कर ली है। ये मामला भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के लिए बायजूस और BCCI के बीच स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है।
BCCI ने 158 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने के लिए बायजूस की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पिछले साल याचिका दायर की थी। मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होनी है। हालांकि खबर मिली है कि बायजूस मामला सुलझाने के लिए BCCI से बात कर रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…
SBI ने लॉन्च की नई ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम: इसमें 444 दिन के लिए करना होगा निवेश, सालाना 7.75% तक ब्याज मिलेगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘अमृत वृष्टि’ नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…