- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Budget 2024
नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर बजट से जुड़ी रही। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं ओला कैब्स ने अब अपने बिजनेस में गूगल मैप्स का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है। कंपनी अब गूगल मैप्स की जगह अपने खुद के बनाए ओला मैप्स का यूज करेगी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. बजट 23 जुलाई को, सीतारमण लगातार 7वीं बार पेश करेंगी: ऐसा करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी; बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. ओला कैब्स में गूगल मैप्स का इस्तेमाल बंद: कंपनी अब खुद के बनाए ओला मैप्स का यूज करेगी, इससे सालाना ₹100 करोड़ बचेंगे
ऑनलाइन कैब सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओला कैब्स ने अब अपने बिजनेस में गूगल मैप्स का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है। कंपनी अब गूगल मैप्स की जगह अपने खुद के बनाए ओला मैप्स का यूज करेगी।
ओला कैब्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. जेप्टो अगले 24-महीने में डीमार्ट से बड़ी कंपनी बन जाएगी: CEO आदित पलिचा का दावा, बोले- कंपनी की सेल्स हर साल 2-3 गुना बढ़ती रहेगी
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जेप्टो अगले 18 से 24 महीने में सेल्स के मामले में दिग्गज ऑफलाइन रिटेल कंपनी डीमार्ट को पीछे छोड़ सकती है। जेप्टो के को-फाउंडर और CEO आदित पलिचा ने शनिवार (6 जुलाई) को दिल्ली में एक इवेंट में यह बात कही है।
आदित पलिचा ने कहा, ‘डीमार्ट 30 बिलियन डॉलर की कंपनी है और सेल्स के मामले में वे हमसे 4.5 गुना ज्यादा हैं। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं, तो हमारी सेल्स हर साल 2-3 गुना बढ़ती रहेगी। इस रफ्तार से हम अगले 18-24 महीनों में डीमार्ट से आगे निकल जाएंगे, जो एक शानदार कंज्यूमर कंपनी है।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. लावा ब्लेज X स्मार्टफोन 10 जुलाई को लॉन्च होगा: इसमें 6.67 इंच FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹14,999
भारतीय टेक कंपनी लावा 10 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘लावा ब्लेज X’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
कंपनी ने लॉन्च डेट के अलावा इस स्मार्टफोन के रैम की भी जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम मिलेगा जिसे 8GB और बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…
PPF में हर महीने ₹500 का निवेश बनाएगा लखपति: इसमें 7.1% ब्याज के साथ इनकम टैक्स छूट भी मिलेगी, समझें निवेश का पूरा गणित
अगर आप ऐसी स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको निश्चित और अच्छा रिटर्न भी मिलता रहे, तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए सही साबित हो सकती है। इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
इसमें हर महीने सिर्फ 500 रुपए निवेश करके आप आसानी से लखपति बन सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में निवेश करके आप इनकम टैक्स छूट का फायदा भी ले सकते हैं। हम आपको इस स्कीम के साथ यह भी बता रहे हैं कि आप हर महीने कितना निवेश करके कितना फंड तैयार कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…